पटना. बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बेगूसराय ने अपना स्थान पक्का कर लिया है. सीतामढ़ी के जानकी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गये दूसरे क्वार्टर फाइनल में बेगूसराय ने कटिहार को सात विकेट से पराजित किया. कटिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 209 रन बनाये. साहिल कुमार ने 57 रन की पारी खेली. राजा कुमार ने 36, सुजीत कुमार ने 21 रन बनाये. बेगूसराय की ओर से सुधांशु राजकुमार और आयुष प्रवीण कुमार ने दो-दो विकेट लिये. अनिकेत सुबोध झा और राज रवि मनी को एक-एक विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए बेगूसराय की टीम ने 39 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाकर मैच को जीत लिया. युवराज राम यादव ने नाबाद 74 रन बनाये. जयंत जितेंद्र गौतम ने 62 रन बनाये. शिवम लालदेव राज ने 34 और कप्तान गुलशन उपेंद्र कुमार ने नाबाद 19 रन का योगदान दिया. कटिहार के रकीव शाहनवाज और अमन खान को एक-एक विकेट मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है