पटना. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (बीएसएसए) अंडर-17 बॉयज और केडी फुटबॉल (केडीएफए) के बीच एकदिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. रोमांचक फुटबॉल मैच में बीएसएसए ने केडी फुटबॉल अकादमी (केडीएफए) को 1-0 से पराजित किया. मैच में एकमात्र गाेल बीएसएसए के रूद्र प्रताप ने किया. केडीएफए के फॉरवर्ड आयुष ओझा ने एकाकी प्रयास कर कई बार विपक्षी गोल क्षेत्र में आक्रमण किये लेकिन बीएसएसए के डिफेंडरों ने विफल कर दिया. खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार और बीएसएसए के निदेशक रविन्द्र नाथ चौधरी ने दोनों टीमाें के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. इस मौके पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संजय दयाल, पूर्व संतोष ट्रॉफी खिलाड़ी मो अफजल, प्रशिक्षक मुकेश कुमार, वरिष्ठ खिलाड़ी समीर दयाल, विनोद कुमार, एनआइएस प्रशिक्षक श्रवण दयाल, रणवीर कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

