11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनेर में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, जख्मी

स्वर्ण व्यवसायी को लूट की नीयत से तीन की संख्या में रहे नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

मनेर.

शुक्रवार की शाम बस्ती रोड, कटहरा मोहल्ले के समीप दुकान से बाइक से घर जा रहे एक स्वर्ण व्यवसायी को लूट की नीयत से तीन की संख्या में रहे नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने इस मामले में अपराधियों की एक बाइक और कारतूस को बरामद किया है. वहीं घटनाक्रम आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. घायल स्वर्ण व्यवसायी की पहचान बारादरी रसूलपुर मोहल्ला निवासी विजय कुमार साहू के पुत्र संजय सोनी के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार, स्वर्ण व्यवसायी संजय कुमार सोनी काजी मोहल्ला बस्ती रोड स्थित अपनी गणपति ज्वेलर्स दुकान को बंद कर शुक्रवार की शाम बाइक से अपने घर की ओर जा रहे थे. कटहरा मोहल्ला स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम के संचालक चिकित्सकके घर के पास लूट की नीयत से नकाबपोश दो अपराधी घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही वहां स्वर्ण व्यवसायी पहुंचा, तभी तीसरा अपराधी भी बाइक से पहुंचकर छीनाझपटी कर लगा. इस दौरान स्वर्ण व्यवसायी हल्ला करने लगा, जिसके बाद उसमें से एक अपराधी ने उसे गोली मार दी, जो संजय कुमार सोनी के सीने में लग गयी. गोली की आवाज को सुनकर लोग घर से बाहर निकलकर अपराधियो को पकड़ना चाहा.

ग्रामीणों को देखकर तीनों अपराधी फरार हो गये.

स्थानीय लोगों ने घायल स्वर्ण व्यवसायी को मनेर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल को डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया, जहां प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है, पर हालत नाजुक है. मनेर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार व पुलिस टीम मौके पर पहुंच मामले की जांच व सीसीटीवी कैमरे की जांच में जुटी रही. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ देर पहले ही थाने में पटना पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने जनता दरबार लगाया था. उसके कुछ ही देर बाद अप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel