9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : दानापुर-जोगबनी वंदे भारत में दो दिनों में सिर्फ 29 बुकिंग

पिछले दो दिनों में 29 यात्रियों ने ही चेयरकार में टिकट बुक कराया है, जबकि सात कोच की इस ट्रेन में कुल 419 सीटें हैं.

संवाददाता, पटना : दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर से नियमित रूप से चलेगी. इसकी बुकिंग उद्घाटन के दिन 15 सितंबर से ही शुरू कर दी गयी. लेकिन, दो दिनों में 29 यात्रियों ने ही चेयरकार में टिकट बुक कराया है, जबकि सात कोच की इस ट्रेन में कुल 419 सीटें हैं. जानकारों की मानें, तो चेयरकार का 1320 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लॉस का 2375 रुपये किराया होने से बुकिंग कम हुई है. वहीं, उद्घाटन स्पेशल के तौर यह ट्रेन पहले दिन अपने तय समय रात 11:40 बजे के बदले करीब तीन घंटे देरी से 3:15 बजे दानापुर स्टेशन पर पहुंची.

आज से इस टाइम पर होगा नियमित परिचालन

रेलवे टाइम टेबल के अनुसार 26302 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 17 सितंबर से दानापुर से शाम 5:10 बजे खुल कर शाम 6:05 बजे हाजीपुर, 6:50 बजे मुजफ्फरपुर, 7:43 बजे समस्तीपुर, रात 8:23 बजे हसनपुर रोड, 08:38 बजे सलौना, नौ बजे खगड़िया, 09:55 बजे सहरसा, 10:23 बजे दौरम मधेपुरा, 11 बजे बनमनखी, 11:40 बजे पूर्णिया, 12:18 बजे अररिया कोर्ट, 12:48 बजे फारबिसगंज और रात 1:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वहीं, 26301 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जोगबनी से अहले सुबह 03.25 बजे खुल कर 03.35 बजे फारबिसगंज, सुबह 4 बजे अररिया कोर्ट, 4:50 बजे पूर्णिया, 5:26 बजे बनमनखी, 5:53 बजे दौरम मधेपुरा, 6:20 बजे सहरसा, 7:13 बजे खगड़िया, 7:33 बजे सलौना, 7:48 बजे हसनपुर रोड, 8:23 बजे समस्तीपुर, 9:00 बजे मुजफ्फरपुर, 9:45 बजे हाजीपुर रुकते हुए सुबह 11:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी.

छेहरटा-सहरसा अमृत भारत 20 से और इरोड-जोगबनी अमृत भारत एक्सप्रेस 25 से नियमित चलेगी

रेलवे ने इरोड-जोगबनी-इरोड अमृत भारत एक्सप्रेस और छेहरटा-सहरसा-छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस की समय सारणी मंगलवार को जारी कर दी. ये दोनों ट्रेनें सप्ताह में एक दिन चलेगी. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि छेहरटा-सहरसा-छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस छेहरटा से 20 सितंबर और सहरसा से 22 सितंबर से नियमित चलेगी. वहीं, इरोड-जोगबनी-इरोड अमृत भारत एक्सप्रेस इरोड से 25 सितंबर व जोगबनी से 28 सितंबर से नियमित चलेगी. इन दोनों ट्रेनों का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर किया था. 16601 ईरोड-जोगबनी अमृत भारत एक्सप्रेस इरोड से हर गुरुवार को 08:10 बजे खुल कर शनिवार को 19 बजे जोगबनी पहुंचेगी, जबकि 16602 जोगबनी-इरोड अमृत भारत एक्सप्रेस रविवार को जोगबनी से 15:15 बजे खुल कर बुधवार को 07:20 बजे इरोड पहुंचेगी. वहीं, 14628 छेहरटा-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस शनिवार को छेहरटा से 22:20 बजे खुल कर सोमवार को 10 बजे सहरसा पहुंचेगी, जबकि 14627 सहरसा-छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस हर सोमवार को सहरसा से 13 बजे खुल कर बुधवार को 03:20 बजे छेहरटा पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel