मसौढ़ी . गुरुवार की शाम आयी आंधी पानी से किसानों के बाद सबसे अधिक बिजली विभाग को क्षति पहुंची है. नगर के कुछ हिस्सों में गुरुवार की देर रात बिजली बहाल कर देने के बाद नगर के शेष अन्य इलाकों में शुक्रवार की सुबह बिजली आ गयी. लेकिन मसौढ़ी व धनरूआ के ग्रामीण क्षेत्रो में शुक्रवार की देर शाम तक बिजली बहाल नही हो पायी थी और 17 घंटे बाद भी बिजली बहाल नहीं होने का प्रमुख कारण दोनों प्रखंडों में करीब 18 बिजली के खंभे का या तो उखड़कर गिर जाने से खंभा के टूट जाना व तार क्षतिग्रस्त होना बताया जा रहा है.हालांकि बिजली विभाग के पदाधिकारी से कर्मी तक खंभे व तार को दुरूस्त करते हुए बिजली बहाल करने के प्रति लगे हैं. इधर नगर का एक भाग जिसकी बिजली चपौर फीडर से है वहां भी बिजली बंद रहने से सबसे अधिक परेशानी लोगों को पानी को लेकर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है