33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में बारिश, आंधी और ओला गिरने को लेकर अलर्ट, बेमौसम बारिश से एक दर्जन जिलों में फसलों को नुकसान

कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बेगूसराय, समस्तीपुर, सीतामढ़ी शिवहर, पूर्वी चंपारण व मुजफ्फरपुर में फसलों की क्षति की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है. गया में 440 हेक्टेयर में लगी रबी फसल की क्षति की आशंका है.

पटना. पश्चिमी विक्षोभ सोमवार की रात से लेकर मंगलवार तक बिहार में और गहरायेगा. इस दौरान बारिश, ठनका और ओला वृष्टि के आसार बने हुए हैं. आइएमडी ने अलर्ट जारी किया है. तेज हवा के साथ मध्य और उत्तर बिहार की तरफ ट्रफ लाइन सरक रही है. फिलहाल किसानों के लिए आसमान आफत कहर बन कर टूट रही है. सर्वाधिक नुकसान गेहूं की फसल का हो रहा है, जो खेतों में पकी हुई खड़ी है. बिहार में अधिकतर जिलों में सोमवार को भी बारिश हुई. बारिश और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा से ठंडक बढ़ती जा रही है. सोमवार को पूरे बिहार में उच्चतम तापमान सामान्य से नौ से 10 डिग्री सेल्सियस तक कम है. आइएमडी के मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि विभाग किसानों को लगातार अलर्ट कर रहा है. बुधवार से मौसम साफ होने का पूर्वानुमान है.

बेमौसम बारिश से बिहार के एक दर्जन जिलों की फसलों को क्षति

बिहार में पटना समेत हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, आरा व गया समेत विभिन्न जिलों में सोमवार को जोरदार बारिश हुई. बिहार के लगभग एक दर्जन जिलों में रबी, दलहन समेत आम व लीची की फसलों को नुकसान हुआ है. कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बेगूसराय, समस्तीपुर, सीतामढ़ी शिवहर, पूर्वी चंपारण व मुजफ्फरपुर में फसलों की क्षति की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है. गया में 440 हेक्टेयर में लगी रबी फसल की क्षति की आशंका है. इधर, कृषि विभाग ने सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजकर क्षति की रिपोर्ट मांगी है.

इन जिलों में फसलों को क्षति 

  • बेगूसराय : लगातार दो दिनों की बारिश से गेहूं, मक्का, दलहन, तेलहन व सब्जी की फसल और आम व लीची के मंजर को काफी नुकसान हुआ है. जिले के कुल 18 प्रखंडों में लगभग एक लाख 17 हजार 400 हेक्टेयर भूमि में रबी फसल की खेती हुई है. किसानों का कहना है कि प्रथम बारिश से फसलों को लगभग 60% का नुकसान हुआ है.

  • छपरा : पानापुर, दरियापुर, परसा, तरैया आदि इलाकों में 10 मिनट की बारिश तबाही बनकर आयी. गेहूं की फसल गिर गयी है. इससे दाने काले पड़ने लगते हैं. प्रखंड कृषि पदाधिकारियों से 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी गयी है.

  • गोपालगंज : बारिश के साथ 24 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलती रही. सोमवार को जिले में औसतन 16.6 मिमी बारिश हुई. इससे गेहूं और सरसों के पौधे गिर गये हैं, वहीं कई खेतों में पानी जमा हो गया है. किसानों के अनुसार 30 से 35 फीसदी का नुकसान हुआ है, जबकि विभाग 9 से 10 फीसदी क्षति की बात कह रहा है.

  • सीवान: बारिश से सबसे अधिक गेहूं व सब्जी की फसल के नुकसान की संभावना जतायी जा रही है. जिला कृषि कार्यालय के अनुसार 19 मार्च को औसतन 5.64 मिलीमीटर व 20 मार्च को औसतन 2.59 मिलीमीटर बारिश हुई है. कृषि विभाग फसल क्षति का आकलन करा रहा है.

  • हाजीपुर : तीन दिनों से हो रही बारिश से गेहूं, मसूर, सरसों आदि की फसलों की भारी क्षति हुई है. तैयार गेहूं एवं सरसों के पौधे खेतों में गिर गये हैं. आम, लीची, मक्के, भिंडी आदि को फायदा हुआ है.

  • बिहारशरीफ : बेमौसम बारिश से दलहन, तेलहन व आम की फसल को नुकसान होने की आशंका है. किसानों का कहना है कि दलहनी फसलों में मसूर, चना व तेलहनी फसलों में सरसों, राई, तीसी को नुकसान हुआ है. जिन खेतों में पानी जमा हो गया है, उसमें फसलों की क्वालिटी प्रभावित हो सकती है.

  • बक्सर : जिले में सोमवार को दो एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. इससे दहलनी और तेलहनी फसलें आंशिक रूप से प्रभावित हुई हैं. कृषि विभाग ने बारिश से प्रभावित फसलों का आकलन पंचायत स्तर पर करने का निर्देश जारी कर दिया है.

Also Read: हॉलमार्क HUID के साथ अब मिलेगा 24 कैरेट सोना, जानें हॉलमार्क के लिए देने होंगे कितने रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें