38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IIT पटना ने NITIE मुंबई के साथ समझौते पर किया हस्ताक्षर, अब बीटेक के साथ होगी एमबीए की पढ़ाई

IIT के निदेशक प्रो टीएन सिंह ने कहा कि इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री प्रोग्राम पांच साल की अवधि का होगा. यह आइआइटी पटना और NITIE मुंबई के परिसर में फुल टाइम रेजिडेंशियल कार्यक्रम होगा. इच्छुक और योग्य स्टूडेंट्स बीटेक कोर्स के साथ-साथ तीसरे वर्ष से आवश्यक कोर्स शुरू करेंगे.

IIT पटना के छात्र अब जल्द ही बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) के साथ-साथ मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की पढ़ाई भी कर सकते हैं. नये सत्र से ही आइआइटी पटना में डुअल डिग्री शुरू हो जायेगा. डुअल डिग्री शुरू करने के लिए मंगलवार को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग (नीटी) मुंबई के साथ आइआइटी पटना ने एमओयू साइन किया है.

पांच साल की होगी इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री

आइआइटी के निदेशक प्रो टीएन सिंह ने कहा कि इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री प्रोग्राम पांच साल की अवधि का होगा. यह आइआइटी पटना और नीटी मुंबई के परिसर में पूर्णकालिक आवासीय कार्यक्रम होगा. इच्छुक और योग्य स्टूडेंट्स बीटेक कोर्स वर्क के साथ-साथ तीसरे वर्ष से आवश्यक कोर्स वर्क शुरू करेंगे.

अंतिम सेमेस्टर में छात्र जा सकेंगे नीटी मुंबई के परिसर में

अंतिम सेमेस्टर (आठवें सेमेस्टर) में स्टूडेंट्स अगले 18 महीनों में कार्यक्रम को पूरा करने के लिए नीटी मुंबई के परिसर में जा सकेंगे. बीटेक और एमबीए की डिग्री आइआइटी पटना देगा. छात्र एमबीए के विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं. स्टूडेंट्स मार्केटिंग, बिजनेस, फाइनांस, प्रोजेक्ट एनालिटिक्स, नवाचार और उद्यमिता के साथ-साथ 10 अलग-अलग क्षेत्रों की विशेषता हासिल कर सकेंगे. समझौता ज्ञापन के अनुसार दोनों संस्थान अपनी-अपनी क्षमता के आधार पर स्टूडेंट्स को प्रशिक्षित करेंगे.

तकनीकी व प्रबंधकीय क्षमता को अब किया जायेगा विकसित

प्रो टीएन सिंह ने कहा कि आइआइटी पटना वर्तमान में इंजीनियरिंग और विज्ञान में स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रम चला रहा है. इस सहयोग का उद्देश्य बाजार के अन्य जरूरतों को पूरा करना है. स्टूडेंट्स के बीच तकनीकी-प्रबंधकीय क्षमता विकसित करना है. स्टूडेंट्स तकनीकी संस्थानों में तकनीकी विषयों में और नीटी मुंबई में प्रबंधकीय कौशल में अपने कौशल का विकास करेंगे. इसके बाद ये सभी स्टूडेंट्स व्यापार जगत और बाजार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की बढ़ती मांग पर काम करेंगे. इसी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री शुरू किया जायेगा.

Also Read: IIT पटना के नौ शोधार्थियों का प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप के लिए चयन, 10 लाख रुपये तक का मिलेगा अनुदान
NITIE भारत के शीर्ष बी-स्कूलों में से एक 

NITIE को लगातार भारत के शीर्ष बी-स्कूलों में स्थान मिला है. नीटी देश की बढ़ती इंजीनियरिंग और प्रबंधन की जरूरतों को पूरा करने के लिए कुशल पेशेवरों को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है. राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरिंग संस्थान को शिक्षा मंत्रालय द्वारा पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान को बढ़ावा देने के लिए नोडल हब के रूप में नामित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें