संवाददाता, पटना आइआइटी पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह को वर्ष 2025 के लिए राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, भारत (एनएएसआइ) का फेलो चुना गया है. यह सम्मान उन्हें पृथ्वी विज्ञान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान व शैक्षणिक नेतृत्व के लिए मिला है. प्रो सिंह के शोध कार्यों ने विज्ञान के क्षेत्र में नयी दिशा दी है. उनके काम ने न केवल वैज्ञानिक ज्ञान को आगे बढ़ाया है, बल्कि अनुसंधान और नवाचार को भी बढ़ावा दिया है. इस साल देशभर से कुल 80 वैज्ञानिकों का चयन राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के फेलो के रूप में किया गया है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, भारत की स्थापना सन 1930 में हुई थी. यह देश की सबसे पुरानी विज्ञान संस्था है, जो वैज्ञानिक अनुसंधान को प्रोत्साहन देने और समाज की वैज्ञानिक चुनौतियों के समाधान में अहम भूमिका निभाती है. फेलो का दर्जा भारत के सर्वोच्च शैक्षणिक सम्मानों में गिना जाता है. यह सम्मान उन वैज्ञानिकों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में विशेष और उल्लेखनीय योगदान दिया हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

