संवाददाता, पटना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने दिसंबर 2025 सत्र के लिए टर्म एंड परीक्षा (टीइइ) की डेटशीट जारी कर दी है. जारी कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षाएं एक दिसंबर से शुरू होकर आठ जनवरी 2026 तक चलेंगी. यह डेटशीट संभावित है. रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल जल्द ही खोला जायेगा. डेटशीट वेबसाइट ignou.ac.in पर उपलब्ध है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. सुबह का सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और शाम का सत्र दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

