पटना . विधान परिषद में भी बुधवार को हंसी-मजाक के कई मौके आये. इसमें सबसे खास मौका उस समय आया ,जब नेता विरोधी दल राबड़ी देवी ने भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष के पद पर मनोनीत दिलीप जायसवाल को बधाई दी . कहा कि ‘मैं इन्हें अपना भाई मानती हूं.’ इस पर बिना देरी किये सभापति ने चुटकी ली. राबड़ी देवी से पूछा ‘मैडम कि ये आपके भाई लगते हैं न.’ राबड़ी देवी बोली, ‘हां इन्हें हम भाई मानते हैं’. इस पर सभापति ने कहा कि ”ये आपके भाई हुए तो लालू जी इनके (दिलीप जायसवाल की तरफ इशारा करते हुए ) क्या लगेंगे?’ इस पर सारे सदस्य हंस पड़े. इस पर जायसवाल भी गरिमापूर्ण ढंग से मुस्करा गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

