संवाददाता, पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में सोशल मीडिया पर किये पोस्ट को लेकर महाराष्ट्र में अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी से ‘नहीं डरते’. वे सच बोलना जारी रखेंगे. तेजस्वी के खिलाफ उनके ‘एक्स’ हैंडल पर किये एक पोस्ट के लिए गढ़चिरौली जिले में मामला दर्ज किया गया है.इस पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोगों से किये गये वादे ‘जुमला’ थे. तेजस्वी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के बिहार दौरे से पहले यह पोस्ट किया था. तेजस्वी ने कहा कि प्राथमिकी से कौन डरता है? क्या ‘जुमला’ कोई आपत्तिजनक शब्द है? मैं तो बस सच कह रहा था. मैं ऐसा करना जारी रखूंगा. मेरे खिलाफ जितने चाहें, उतने मामले दर्ज करा सकते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि महाराष्ट्र,यूपी और असम जैसे दूर-दराज के राज्यों में प्राथमिकियां दर्ज करने का क्या मतलब है? भाजपा बिहार में भी सत्ता में है. अगर उनमें हिम्मत है, तो वे यहां प्राथमिकी दर्ज कराये. गढ़चिरौली में तेजस्वी के खिलाफ प्राथमिकी भाजपा के स्थानीय विधायक मिलिंद नरोटे की शिकायत के बाद दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

