संवाददाता, पटना पटना यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विभाग में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मानव शृंखला व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मनोविज्ञान विभाग के मुख्य द्वार पर विभागाध्यक्ष डॉ शिव सागर प्रसाद के नेतृत्व व विभाग के शिक्षक डॉ श्रुति नारायण, डॉ रानी रंजन साह, डॉ संतोष कुमार, डॉ निरूपा लक्ष्मी, डॉ संजीव कुमार गुप्ता व स्नातकोत्तर सेमेस्टर-1 एवं 3 के लगभग 50 विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये पोस्टर को प्रदर्शित करते हुए मानव शृंखला बनायी, जिसका उद्देश्य आने-जाने वाले विद्यार्थियों व आमजनों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में विभागाध्यक्ष डॉ शिव सागर प्रसाद की अध्यक्षता व सभी शिक्षकों की उपस्थिति में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका संचालन डॉ संतोष कुमार के द्वारा किया गया. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल डॉ मो हसन जाफरी, परीक्षा नियंत्रक पटना कॉलेज व डॉ निरूपा लक्ष्मी के समक्ष सभी प्रतिभागियों द्वारा अपने-अपने पोस्टर को प्रस्तुत किया गया. प्रतियोगिता के विजेताओं को मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

