7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के सरकारी अस्पतालों में नहीं चलेगा बहाना, अब QR कोड बताएगा दवा की सच्चाई

Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पतालों में दवा वितरण अब पूरी तरह पारदर्शी होगा. औरंगाबाद से शुरू हुई QR कोड आधारित व्यवस्था में मरीज सीधे स्कैन कर स्टॉक देख सकेंगे. अब कर्मचारी ‘दवा खत्म’ कहकर नहीं टाल पाएंगे और शिकायत पर तुरंत कार्रवाई होगी.

Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पतालों में दवा वितरण व्यवस्था अब पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी होने जा रही है. मरीजों की सबसे बड़ी शिकायत “दवा उपलब्ध होने के बावजूद खत्म बता दी जाती है” अब इतिहास बनने वाली है. सरकार ने मुफ्त दवा वितरण काउंटरों पर QR कोड आधारित सिस्टम लागू कर दिया है.

औरंगाबाद से डिजिटल की शुरुआत

औरंगाबाद जिला अस्पताल में इस तकनीक की शुरुआत की गई है. यहां अब किसी भी दवा का स्टॉक मरीज सिर्फ QR कोड स्कैन करके देख सकेगा. दवा उपलब्ध होने पर अगर कोई कर्मचारी देने से इनकार करता है, तो मरीज सीधे अस्पताल प्रशासन से शिकायत दर्ज करा सकेगा. शिकायत पर तुरंत कार्रवाई का प्रावधान भी किया गया है.

मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

अब गरीब मरीजों को बाहर से महँगी दवाइयाँ खरीदने की मजबूरी से छुटकारा मिलेगा. पहले आरोप लगते थे कि अस्पताल के कुछ कर्मचारी जानबूझकर स्टॉक छुपाते थे, लेकिन अब यह संभव नहीं होगा. डिजिटल पारदर्शिता ने इन गड़बड़ियों पर रोक लगाने का रास्ता खोल दिया है.

कतारों में खड़े मरीजों के लिए उम्मीद

लंबी कतारों में इंतजार करने वाले मरीजों के लिए यह सुविधा किसी उम्मीद की किरण से कम नहीं. अब उन्हें यह चिंता नहीं रहेगी कि दवा मिलेगी या नहीं. QR कोड ही यह तय करेगा कि दवा स्टॉक में है या नहीं.

स्वास्थ्य सेवाओं में भरोसा बढ़ाने वाला कदम

यह पहल न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता लाने का काम करेगी, बल्कि सरकारी अस्पतालों पर जनता का विश्वास भी मजबूत करेगी. आने वाले दिनों में यह व्यवस्था बिहार के अन्य जिलों के अस्पतालों में भी लागू की जाएगी.

Also Read: बिहार में भी कश्मीर स्टाइल हाउसबोट क्रूज का लीजिए मजा, टूरिस्ट के लिए तैयार हो गया शानदार स्पॉट

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel