Bihar Tourism: बिहार के पर्यटन मानचित्र पर एक नया अध्याय जुड़ गया है. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कैमूर जिले के दुर्गावती जलाशय में बहुप्रतीक्षित हाउसबोट क्रूज सेवा का शुभारंभ किया. इसके साथ ही उन्होंने 14.91 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाले गुप्ताधाम इको टूरिज्म प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी किया.
पौराणिक मान्यता और आस्था से जुड़ा गुप्ताधाम
गुप्ताधाम को धार्मिक आस्था और पौराणिक कथाओं से गहराई से जोड़ा जाता है. मान्यता है कि भगवान शिव ने भस्मासुर से बचने के लिए कैमूर की गुफाओं में शरण ली थी, जिससे इस क्षेत्र का नाम ‘गुप्ताधाम’ पड़ा. इसी तरह मोहिनी अवतार की कथा से ‘मोहनियां’ और भस्मासुर की कथा से ‘भभुआ’ नाम जुड़ा. सावन में यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं.
लग्जरी सुविधाओं से लैस हाउसबोट
दुर्गावती जलाशय में शुरू की गई दोनों हाउसबोट अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं. इनमें 8 से 10 लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी. लग्जरी एसी कमरे, मॉड्यूलर किचन और आधुनिक बाथरूम जैसी सुविधाएं सैलानियों को नया अनुभव देंगी. क्रूज पर सफर करते हुए यात्री प्राकृतिक झरनों, पहाड़ियों और हरियाली के बीच लजीज व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे.
पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास योजनाओं के तहत बिहार में इको टूरिज्म तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने इसे धार्मिक पर्यटन, प्राकृतिक धरोहर संरक्षण और रोजगार सृजन के लिए मील का पत्थर बताया. हाउसबोट सेवा और गुप्ताधाम प्रोजेक्ट के शुरू होने से कैमूर का यह इलाका राज्य के पर्यटन मानचित्र पर एक नया आकर्षण बनकर उभरेगा.
Also Read: पटना में रिश्वतखोरी का खेल हुआ बेनकाब, दो दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

