Holiday In Bihar: बिहार में होली को लेकर इस बार सरकारी दफ्तरों, बैंकों और स्कूलों में लगातार तीन दिन की छुट्टी रहेगी. 14, 15 और 16 मार्च को सभी सरकारी कार्यालय, बैंक और स्कूल बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी काम निपटाना है, तो आज तक का है समय है. इसके बाद 17 मार्च को ही दफ्तर और बैंक खुलेंगे.
सरकारी दफ्तरों में तीन दिन की छुट्टी
बिहार सरकार के जनवरी 2025 में जारी कैलेंडर के अनुसार, होली के अवसर पर 14 और 15 मार्च को अवकाश रहेगा. इसके बाद 16 मार्च को रविवार होने के कारण सरकारी कार्यालय नहीं खुलेंगे. इस तरह सरकारी कर्मियों को लगातार तीन दिन की छुट्टी मिलेगी.
बैंक भी तीन दिन बंद रहेंगे
राज्य के बैंकों में 14 और 15 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी. 15 मार्च को तीसरा शनिवार होने के बावजूद बैंक बंद रहेंगे. इस कारण बैंकिंग सेवाएं भी तीन दिनों तक प्रभावित रहेंगी. अगर आपको कोई बैंक संबंधी कार्य करना है, तो उसे 13 मार्च तक निपटा लें, वरना 17 मार्च तक इंतजार करना पड़ेगा.
स्कूलों में भी अवकाश रहेगा
बिहार के सरकारी स्कूलों में 14 से 16 मार्च तक अवकाश घोषित किया गया है. हालांकि, होलिका दहन के दिन स्कूल खुले रहेंगे, लेकिन परीक्षा नहीं होगी. शिक्षकों को स्कूल आना होगा, जबकि छात्रों को छुट्टी दी जाएगी.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: 17 साल की उम्र में अमन साव ने थामी थी बंदूक और जेल से चलाया साम्राज्य, सोशल मीडिया पर डालता था हत्या का वीडियो
कामकाज पर असर, जल्द निपटाएं जरूरी काम
तीन दिन की छुट्टी के कारण सरकारी दफ्तर, बैंक और स्कूल बंद रहने से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 17 मार्च से ही सभी सेवाएं सामान्य होंगी. इसलिए जरूरी काम पहले ही निपटा लेना उचित रहेगा.