Holi Special Train: होली पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पटना से उधना व दानापुर से वलसाड के बीच होली स्पेशल ट्रेनों चलायेगी. इसके अलावा दिल्ली व आनंद विहार से दरभंगा, रक्सौल व बरौनी के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
कौन सी ट्रेन कब चलेगी
- 09025/09026 वलसाड-दानापुर-वलसाड स्पेशल : यह स्पेशल वलसाड से 03 मार्च से 30 जून तक सप्ताह में हर सोमवार को और दानापुर से 04 मार्च से 01 जुलाई तक सप्ताह में हर मंगलवार को चलेगी.
- 09045/09046 उधना-पटना-उधना सुपरफास्ट स्पेशल : यह स्पेशल उधना से 07 मार्च से 27 जून तक सप्ताह में हर शुक्रवार को और पटना से 08 मार्च से 28 जून तक सप्ताह में हर शनिवार को चलेगी.
वेना स्टेशन व रहुई हॉल्ट पर एक-एक जोड़ी ट्रेन का होगा ठहराव
- यात्रियों की सुविधा को देखते हुए वेना स्टेशन व रहुई हॉल्ट पर एक-एक जोड़ी ट्रेन के ठहराव का निर्णय लिया गया है. जिसमें दानापुर मंडल से ट्रेन नंबर-03249, 03250 राजगीर-पटना एक्सप्रेस स्पेशल 4 तारीख से वेना स्टेशन पर रुकना शुरू हो जायेगा . जबकि ट्रेन नंबर-13233,34 राजगीर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रहुई हॉल्ट पर रुकना शुरु हो जायेगा.
होली स्पेशल: रेलवे ने दी यात्रियों को सौगात
होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने दिल्ली/आनंद विहार से दरभंगा, रक्सौल एवं बरौनी के मध्य, उधना-पटना, वलसाड-दानापुर तथा गोरखपुर-रांची के मध्य होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है. गाड़ी संख्या 04012/04011 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज-गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 04012 दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल 04, 07, 11, 14 एवं 18 मार्च को दिल्ली से 19.30 बजे खुलेगी और अगले दिन 16.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 04026/04025 दिल्ली-रक्सौल-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल नरकटियागंज-गोरखपुर-बरेली-मुरादाबाद के रास्ते चलेगी.
दिल्ली सहित कई स्टेशनों से अतिरिक्त ट्रेनें
गाड़ी संख्या 04026 दिल्ली-रक्सौल फेस्टिवल स्पेशल 06, 13 एवं 20 मार्च को दिल्ली से 23.05 बजे खुलेगी और अगले दिन 19.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 04025 रक्सौल-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 07, 14 एवं 21 मार्च को रक्सौल से 22.00 बजे खुलेगी और अगले दिन 17.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 04020/04019 आनंद विहार-बरौनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल हाजीपुर-छपरा-बलिया-वाराणसी-लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 04020 आनंद विहार-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल 09 एवं 16 मार्च को आनंद विहार से 19.30 बजे खुलेगी और अगले दिन 18.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04019 बरौनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 10 एवं 17 मार्च को बरौनी 20.00 बजे खुलेगी और अगले दिन 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.