22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: होली में घर आना मुश्किल, पटना की ट्रेनों में नहीं मिल रहा कंर्फम टिकट, 273 से ज्यादा वेटिंग

Bihar News: बिहार के लोगों के लिए होली में घर आना मुश्किल सा हो गया है. पटना की ट्रेनों में कंर्फम टिकट नहीं मिल रहा है.

Bihar News: होली पर पटना आने-जाने वाली ट्रेनों में बुकिंग के लिए पटना जंक्शन व दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल के आरक्षण केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. अधिकतर यात्री कन्फर्म टिकट नहीं मिलने से मायूस होकर लौट रहे हैं. अधिकतर ट्रेनों में 200 से 273 से ज्यादा वेटिंग चल रही है, जिससे यात्रियों को सीट नहीं मिल रही. हालांकि, दिल्ली-पटना रूट पर चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों में अभी कुछ सीटें उपलब्ध हैं, लेकिन जल्द ही ये ट्रेनें भी फुल हो सकती हैं. होली 13 व 14 मार्च को मनायी जायेगी. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग घर आने की योजना बना रहे हैं. दिल्ली, मुंबई और चेन्नई से पटना आने आने वाली ट्रेनों में वेटिंग ज्यादा है. जानकारों की मानें, तो संबंधित जगहों में बड़ी संख्या में पटना सहित पूरे बिहार के लोग काम करते हैं. ये लोग पर्व-त्योहारों पर अपने गांव-घर लौटते हैं. जो लोग पहले से टिकट बुक करा चुके हैं, उन्हें तो राहत है, लेकिन जिन्होंने अभी यात्रा का प्लान बनाया, वे टिकट न मिलने से परेशान हैं.

पटना से राजस्थान और मथुरा जाने वाली सभी ट्रेनें फुल

बीते दो वर्षों से होली पर पटना से बड़ी संख्या में लोग मथुरा व राजस्थान जा रहे हैं. राजस्थान में सबसे अधिक लोग उदयपुर और खाटू श्याम के दर्शन के लिए सीकर जाते हैं. होली से एक महीने पहले की तिथि से ही राजस्थान और मथुरा जाने वाली सभी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं. वर्तमान में तो 200 से अधिक वेटिंग चल रही है. पटना से होकर जाने वाली गुवाहाटी-अजमेर, पटना-कोटा, हावड़ा-जोधपुर, झांसी-कोलकाता एक्सप्रेस में पांच से 13 मार्च के बीच लंबी वेटिंग चल रही है. ऐसे में अब जिन यात्रियों ने अभी तक टिकट नहीं लिया है, उन्हें तत्काल टिकट या वैकल्पिक यात्रा साधनों पर विचार करना पड़ रहा है.

किस ट्रेन में कितनी वेटिंग है

ट्रेन10 मार्च 2025
3 एसी-स्लीपर
11 मार्च 2025
3 एसी-स्लीपर
12 मार्च 2025
3 एसी-स्लीपर
13 मार्च 2025
3 एसी-स्लीपर
संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस112-146129-164151-21077- 107
मगध एक्सप्रेस67-9195-114100-13423-59
श्रमजीवी एक्सप्रेस63-11263-13096 -12741-76
भागलपुर गरीब रथ98273347——
विक्रमशिला एक्सप्रेस67-23096-226—–74-106
तेजस राजधानी144174221117
एलटीटी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस85-144100-14776-10346-57
एलटीटी-पटना67-11967-11160-8018-45
सीएसएमटी सुपरफास्ट80-144—–50-73——
संघमित्रा एक्सप्रेस68-9678-148———–
एलटीटी-जयनगर—–78-165—-——
पूर्वा एक्सप्रेस ——-——-105-13367-127

11 मार्च- ट्रेन-3 एसी-स्लीपर

  • तेजस राजधानी-174
  • संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस-129-164
  • मगध एक्सप्रेस-95-114
  • श्रमजीवी एक्सप्रेस-63-130
  • विक्रमशिला एक्सप्रेस : 96-226
  • गरीब रथ-273
  • एलटीटी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस-100-147
  • एलटीटी-पटना एक्सप्रेस -67-111
  • एलटीटी-जयनगर-78-165
  • संघमित्रा एक्सप्रेस-78-148

12 मार्च 2025

तेजस राजधानी के 3 एसी में 221 जबकि 2 एसी में नो रूम हो गया है. वहीं संपूर्णक्रांति के स्लीपर में 210 व 3 एसी में 151 वेटिंग, मगध स्लीपर 134 व 3 एसी में 100 वेटिंग, श्रमजीवी स्लीपर 127 व 3 एसी में 96 वेटिंग, भागलपुर गरीब रथ 347, पूर्वा के स्लीपर में 133 व 3 एसी 105 वेटिंग है. इसी तरह मुंबई से आने वाली एलटीटी पाटलिपुत्र के स्लीपर में 103 व 3 एसी में 76 वेटिंग, एलटीटी पीएनबी के स्लीपर में 80 व 3 एसी में 60, सीएसटी सुपरफास्ट के स्लीपर में 73 व 3 एसी में 50 वेटिंग है.

13 मार्च 2025

तेजस राजधानी 3 एसी 117, संपूर्णक्रांति स्लीपर 107 व 3 एसी 77, मगध स्लीपर 59 व 3 एसी 23 वेटिंग, श्रमजीवी स्लीपर 76 व 3 एसी में 41 वेटिंग, विक्रमशिला स्लीपर 106 व 3 एसी में 74 वेटिंग, पूर्वा स्लीपर 127 व 3 एसी 67 वेटिंग है. मुंबई से आने वाली एलटीटी पाटलिपुत्र के स्लीपर में 57 व 3 एसी में 46, एलटीटी पीएनबी स्लीपर में 45 व 3 एसी में 18 वेटिंग चल रही है.

Also Read: Bihar News: औरंगाबाद में हाइवे पर वसूली कर रहे थे फर्जी डीटीओ के साथ तीन शातिर पुलिस गिरफ्तार, शायरन-स्पीकर से जमाते थे धौंस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें