16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में संदिग्ध आचरण वाले पुलिस कर्मियों को लेकर मुख्यालय सख्त, फील्ड में पोस्टिंग पर लगी रोक

बिहार के दागी और संदिग्ध आचरण वाले पुलिस कर्मियों को लेकर मुख्यालय अब सख्त हो गया है. संदिग्ध आचरण वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को फील्ड से हटाने का निर्देश दिया गया है. मंगलवार को पुलिस मुख्यालय की तरफ से इस बाबत दिशा निर्देश जारी किया गया.

पटना. बिहार के दागी और संदिग्ध आचरण वाले पुलिस कर्मियों को लेकर मुख्यालय अब सख्त हो गया है. संदिग्ध आचरण वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को फील्ड से हटाने का निर्देश दिया गया है. मंगलवार को पुलिस मुख्यालय की तरफ से इस बाबत दिशा निर्देश जारी किया गया. एडीजी मुख्यालय जे एस गंगवार ने यह आदेश सभी जिला और रेंज के अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान दिया है.

पुलिस महकमे में स्वच्छता बनी रहे

जेएस गंगवार ने कहा है कि पुलिस महकमे में स्वच्छता बनी रहे और गलत आचरण वाले लोग साइड लाइन रहें, इसलिए ऑपरेशन क्लीन अप चलाया जाएगा. हालांकि यह ऑपरेशन क्लीन अप कब और किस स्तर के अधिकारियों के लिए होगा इसका खुलासा नहीं किया गया है. अब तक यही देखा गया है कि बड़े अधिकारियों के साथ सेटिंग कर छोटे स्तर के अधिकारी फील्ड में रह जाते हैं.

पुलिस कर्मियों के ऊपर जल्द भी विभागीय कार्यवाही की जाएगी

एडीजी मुख्यालय ने संदिग्ध आचरण वाले पुलिसकर्मियों के साथ-साथ ऐसे मामलों को भी जल्द निपटाने का निर्देश दिया है, जिन मामलों में पुलिस कर्मियों के ऊपर विभागीय कार्यवाही चल रही हो और काफी अरसा निकल जाने के बावजूद कोई अंतिम रिपोर्ट नहीं आयी हो. एडीजी मुख्यालय जे एस गंगवार ने कहा है कि ऐसे पुलिस कर्मियों के ऊपर जल्द भी विभागीय कार्यवाही की जाएगी जिनके ऊपर पहले से जांच चल रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी और उनके सरेंडर को लेकर भी डीजीपी एसके सिंघल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है.

अभियुक्तों की गिरफ्तारी को प्राथमिकता दें

पुलिस अधिकारियों को कहा गया है कि वह अपराध से जुड़े मामलों में नतीजे पर निकलने के लिए तेजी लाएं और साथ ही साथ अभियुक्तों की गिरफ्तारी को प्राथमिकता दें. अगर पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी करती है, तो सरेंडर का एवरेज भी बढ़ जाता है, यह माना जाता है. ऐसे में पुलिस को ज्यादा सक्रियता दिखाए जाने की जरूरत है. एडीजी मुख्यालय जे एस गंगवार के इस आदेश के बाद बिहार के पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर तबादले की बात कही जा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel