30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : उद्योग में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत

सीआइएमपी के 17वें पीजीडीएम बैच का बुधवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया

-सीआइएमपी में पीजीडीएम सत्र 2024-26 का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित संवाददाता, पटना सीआइएमपी के 17वें पीजीडीएम बैच का बुधवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीआइएमपी के निदेशक प्रो राणा सिंह ने 2024-26 बैच के स्टूडेंट्स का स्वागत किया. उन्होंने नये स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में कंपीटीशन टफ होगा. इसके लिए तैयार होना होगा. उद्योग में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. 3एस ग्लोबल एडवाइजर्स एलएलसी, यूएसए के संस्थापक डॉ रवि शंकर ने छात्रों को ऑनलाइन संबोधित किया और उन्हें खुद में लचीलापन पैदा करने के लिए स्वयं की गहन समझ, एक प्रकार की एसडब्ल्यूओटी विकसित करने की सलाह दी. सुपर-30 के संस्थापक पद्मश्री आनंद कुमार ने सामाजिक चेतना विकसित करने, कक्षा से परे जाने और बड़े पैमाने पर समाज के सामने आने वाली समस्याओं के नवीन समाधान खोजने के लिए अपने प्रबंधकीय कौशल का उपयोग करने का आग्रह किया. उदाहरण के लिए, वे छोटे विक्रेताओं की मदद के लिए समाधान ढूंढने का प्रयास कर सकते हैं, जिनका व्यवसाय पटना जैसे शहर में भारी बारिश से प्रभावित होता है. वे कृषि उत्पादकता बढ़ाकर 140 करोड़ लोगों के देश का पेट भरने का समाधान खोजने का भी प्रयास कर सकते हैं. आनंद कुमार ने आत्मविश्वास, आशावाद, दृढ़ता और दुनिया भर से सर्वोत्तम प्रथाओं का ज्ञान प्राप्त करने के महत्व पर जोर दिया. गूगल इंडिया के स्टार्टअप और वेंचर कैपिटल के प्रमुख अपूर्व चमरिया ने छात्रों से कड़ी मेहनत करने के अलावा, स्मार्ट तरीके से काम करने के लिए प्रौद्योगिकी का सर्वोत्तम उपयोग करने का आग्रह किया. नाबार्ड (बिहार क्षेत्रीय कार्यालय) के मुख्य महाप्रबंधक डॉ सुनील कुमार ने छात्रों को पीजीडीएम के अगले दो वर्षों के दौरान की जाने वाली सभी कड़ी मेहनत को अपने कैरियर में निवेश के रूप में लेने की सलाह दी. उन्होंने पेशेवर उत्कृष्टता में सॉफ्ट स्किल के महत्व पर भी जोर दिया. कुमोद कुमार, सीएओ, सीआइएमपी, विभाष कुमार, प्रो जीके मूर्ति के साथ अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें