15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंपस : अर्द्धवार्षिक परीक्षा : उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान पढ़ाई नहीं होगी बाधित

राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं के बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 18 से 24 सितंबर तक आयोजित की जायेगी

संवाददाता, पटना

राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं के बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 18 से 24 सितंबर तक आयोजित की जायेगी. इस बार परीक्षा आयोजित कराने की जिम्मेदारी राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) को दी गयी है. एससीइआरटी ने कहा कि प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिका 13 सितंबर तक रिसोर्स सेंटर और 14 सितंबर तक विद्यालय के प्रधान को उपलब्ध करायी जायेगी. प्रधानाध्यापक की यह जिम्मेदारी होगी कि प्रश्नपत्र-सह- उत्तरपुस्तिका की गोपनीयता बनाये रखेंगे. एससीइआरटी ने कहा है कि 24 सितंबर को परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू होगा. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए वीक्षकों की नियुक्ति प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी स्तर पर की जायेगी. मूल्यांकन के दौरान स्कूलों में पढ़ाई चलती रहेगी. कक्षाएं बाधित न हों, यह प्रधानाध्यापक सुनिश्चित करेंगे. जिस शिक्षक को मूल्यांकन कार्य सौंपा जायेगा उनकी क्लास की जिम्मेदारी पहले ही स्कूल स्तर पर दूसरे शिक्षकों को दी जायेगी. मूल्यांकन कार्य पूरी होने के बाद पांच अक्तूबर को सभी प्रारंभिक एवं मध्य विद्यालयों में पैरेंट-टीचर्स मीटिंग आयोजित की जायेगी. इसमें अभिभावकों को बच्चों की प्रगति रिपोर्ट दिखायी जायेगी.

परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के बीच होगी दो फुट की दूरी

एससीइआरटी की ओर से परीक्षा में सभी शिक्षकों को सहयोग करने की बात कही गयी है. परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों के बीच कम से कम दो फुट की दूरी रखनी होगी. परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने के समय पेंसिल, रबड़, शार्पनर, कलम, ज्योमेट्री बॉक्स आदि सामान खुद लेकर आयेंगे. परीक्षार्थियों को अगर प्रश्नपत्र समझने में परेशानी होगी, तो इसमें शिक्षक सहयोग करेंगे. इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा कार्यालय स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा. इस दौरान किसी तरह की परेशानी होने पर शिक्षक या प्रधानाध्यापक नियंत्रण कक्ष से संपर्क स्थापित कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel