पटना.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षा एवं परीक्षा बोर्ड (बीबॉस) द्वितीय उच्चतर माध्यमिक (12वीं) परीक्षा दिसंबर 2024 की प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक परीक्षाओं के संचालन को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. समिति ने बताया है कि प्रायोगिक परीक्षा 21 से 23 अगस्त तक व सैद्धांतिक परीक्षा 25 अगस्त से आठ सितंबर तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा सुचारू संचालन के लिए उत्तरपुस्तिका, उपस्थिति पत्रक, कवर सील, कॉन्फिडेंशियल कवर, उत्तर पुस्तिका सील, प्रॉक्सिमीटर बॉक्स सहित अन्य आवश्यक सामग्री संबंधित परीक्षा केंद्रों को उपलब्ध करायी जायेगी. सभी परीक्षार्थियों की फोटोयुक्त प्रवेश पत्र एवं उपस्थिति पत्रक परीक्षा के दौरान अनिवार्य होगा. साथ ही, उत्तर पुस्तिकाओं को एनकोडिंग के तहत सुरक्षित रखने और निर्धारित समयसीमा में समिति तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. समिति ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी परिस्थिति में उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण, सीलिंग और कोडिंग प्रक्रिया में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को केंद्राधीक्षक के माध्यम से निर्धारित अवधि में सभी सामग्रियों का वितरण एवं संकलन सुनिश्चित करने को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

