संवाददाता,पटना
बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीमा पर गठित मंत्री समूह के संयोजक सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र ने व्यक्तिगत जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी छूट देने का प्रस्ताव रखा है. चौधरी ने कहा है कि इस पर चर्चा हो चुकी है और अब जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर गठित मंत्री समूह (जीओएम) जीएसटी परिषद को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा. इस प्रस्ताव के तहत स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा पॉलिसी पर लगने वाला जीएसटी पूरी तरह से हटाने (छूट देने) की सिफारिश की जायेगी. वर्तमान में, स्वास्थ्य और जीवन बीमा के प्रीमियम भुगतान पर 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगता है, जिसकी वजह से प्रीमियम की राशि बढ़ जाती है और आम आदमी के लिए बीमा लेना महंगा साबित होता है. उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों ने दरें कम करने पर अपनी सहमति दे दी है. रिपोर्ट में उनके विचार और चिंताएं भी शामिल की जायेंगी. हालांकि दरों पर अंतिम फैसला परिषद करेगी.
आम लोगों को मिलेगी राहत घट जायेगी प्रीमियम राशि
अगर यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है, तो हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम काफी सस्ता हो जायेगा. इसका सीधा फायदा आम जनता, मध्यम वर्ग और गरीब परिवारों को मिलेगा. लोग कम खर्च में बीमा करा सकेंगे और ज्यादा परिवार बीमा कवरेज के दायरे में आयेंगे. इससे लोगों की आर्थिक सुरक्षा और स्वास्थ्य सुरक्षा दोनों मजबूत होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

