संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज के वनस्पति विभाग के निकुंज क्लब और तरुमित्र के सहयोग से ग्रीन दिवाली फेस्ट 2025 का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम कॉलेज परिसर स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में आयोजित हुआ. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं, शिक्षकों और स्टाफ को पर्यावरण-संवेदनशील और टिकाऊ (सस्टेनेबल) तरीके से दीवाली मनाने के लिए प्रेरित करना था. कार्यक्रम में प्राकृतिक सजावट, परंपरागत दीयों और इको-फ्रेंडली सामग्री के उपयोग को बढ़ावा दिया गया. पटाखों और प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण से बचते हुए, हरित और स्वच्छ दिवाली मनाने का संदेश दिया गया. प्रदर्शनी में त्योहारों के दौरान पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव और उन्हें कम करने के उपायों को रेखांकित किया गया. कॉलेज के प्राचार्य प्रो एनके वर्मा ने इस अवसर पर निकुंज क्लब और वनस्पति विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं में पर्यावरणीय चेतना जागृत करना समय की आवश्यकता है. विभागाध्यक्ष डॉ पुष्पांजलि परंपरा और प्रकृति के संतुलन की महत्ता पर बल देते हुए सभी से जिम्मेदारीपूर्वक दिवाली मनाने का आग्रह किया. कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों की ओर से हरित और सुरक्षित दिवाली मनाने की सामूहिक शपथ के साथ हुआ, जिसमें मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य को बनाए रखने का संकल्प लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

