19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : पीपीयू में स्नातक पार्ट टू की परीक्षा शुरू, कुलपति ने किया केंद्रों का निरीक्षण

स्नातक पार्ट टू परीक्षा के लिये पटना, बाढ़ एवं नालंदा में 63 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इस परीक्षा में करीब एक लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं.

– कुलपति प्रो आरके सिंह ने जेडी वीमेंस कालेज, गंगा देवी काॅलेज व आरकेडी काॅलेज का किया निरीक्षण

संवाददाता, पटना

राज्य सरकार की ओर से विश्वविद्यालयों के खातों के संचालन पर रोक लगायी जा चुकी है. ऐसे में पूर्व निर्धारित परीक्षा कैलेंडर से स्नातक की परीक्षा संचालन में राशि की बाधा हो रही थी. इसका समाधान निकालते हुए पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने शनिवार से स्नातक पार्ट टू की परीक्षा शुरू करा दी है. हालांकि, राशि संकट को देखते हुए काॅलेजों को आंतरिक स्त्रोत से राशि खर्च करने की छूट दी गयी है. स्नातक पार्ट टू परीक्षा के लिये पटना, बाढ़ एवं नालंदा में 63 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इस परीक्षा में करीब एक लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन को लेकर शनिवार को कुलपति प्रो आरके सिंह ने गंगा देवी महिला महाविद्यालय, रामकृष्ण द्वारिका कालेज, कंकड़बाग व जेडी वीमेंस कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कुलपति ने केंद्राधीक्षकों को आवश्यक निर्देश भी दिये. इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर कॉलेजों के परीक्षा नियंत्रक से आवश्यक जानकारी भी हासिल की.

सोमवार से शुरू होगी स्नातक पार्ट थ्री परीक्षा

परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने कहा कि पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. अब सोमवार से स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा भी आयोजित होगी. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले प्रश्नपत्र को स्ट्रॉन्ग रूम से लाया गया. इसके बाद केंद्राधीक्षक, पर्यवेक्षक व वीक्षकों की मौजूदगी में 15 मिनट पहले प्रश्नपत्र की सील खोलकर परीक्षा कक्षों में वितरण के लिए भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें