17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल गांव और मैदान के लिए सरकार देगी पैसा : सम्राट

उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को विधान परिषद में कहा कि सरकार आर्थिक विकास के साथ-साथ खेलों की उन्नति को प्रोत्साहित करने जा रही है.

विधान परिषद में बिहार विनियोग विधेयक(2 ) सर्वसम्मति से पारित संवाददाता,पटना उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को विधान परिषद में कहा कि सरकार आर्थिक विकास के साथ-साथ खेलों की उन्नति को प्रोत्साहित करने जा रही है. प्रमंडल स्तर पर खेल गांव बनायेंगे. राज्य की सात हजार पंचायतों में खेल मैदान तैयार करेंगे, ताकि खेलों की दुनिया में बिहार एक ताकत बने. इसके लिए सरकार पंचायतों को धन राशि देगी.उपमुख्यमंत्री चौधरी ने यह बातें बिहार विनियोग विधेयक (संख्या-2) 2025 पर हुई चर्चा के दौरान सरकार की तरफ से जवाब प्रस्तुत करते हुए कही. मंगलवार को विधान परिषद में सर्वसम्मति से 3.21 लाख करोड़ के विनियोग विधेयक (संख्या-2) को ध्वनिमत पास कर दिया. उपमुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि 2005 से पहले स्कूलों में ड्राप आउट दर 60 % थी. अब यह दर 20 % रह गयी है. वर्ष 2005 में बिहार में गरीबी की रेखा से नीचे की आबादी 54.34 % थी. अब यह आबआदी 33 % रह गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में गरीबी में जबरदस्त कमी आयी है. कहा कि राजद के कार्यकाल में 2005 तक केवल 94 हजार लोगों को नौकरी दी गयी थी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 से वर्ष 2020 तक साढ़े सात लाख नौकरी दी गयी. वर्ष 2020 से अभी तक 10 लाख से अधिक नौकरी दी गयी. अब राज्य सरकार लक्ष्य 50 लाख नौकरी देने का है. कहा कि केंद्र ने राज्य सरकार को विकास के लिए भरपूर मदद की है. बताया कि 2004-2005 से 2014-2015 के बीच केंद्र से बिहार को 2.79 लाख करोड़ रुपये दिये गये. फिर सीएम ने दिखाया विपक्ष को आइना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान परिषद में उस समय हस्तक्षेप किया,जब वित्त मंत्री सम्राट चौधरी के भाषण के दौरान विपक्ष रोकाटोकी कर रहा था. कहा कि तुम लोगों के समय कुछ हुआ था? विकास का काम कुछ नहीं किया. फालतू बातें कर रहे हैं. शाम को कोई घर से नहीं निकल पाता था. उन्होंने वित्त मंत्री से कहा कि इन्हें अच्छे से बताइये कि विकास के कौन-कौन से काम किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel