Gold Silver Rate Today: बिहार में नवरात्र के बीच सोने-चांदी की कीमत में मानो आग ही लग गई है. सोने और चांदी दोनों के भाव रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इसी तरह सोने-चांदी के रेट बढ़ते गए तो आने वाले दिनों में कीमत डेढ़ लाख रुपये तक पहुंच सकती है. हालांकि, बढ़ती कीमत का सीधा असर लोगों के बजट पर पड़ रहा है.
इस वजह से बढ़े सोने-चांदी के दाम
निवेशकों की बात करें तो, अभी का समय उनके लिए बेहद खास माना जा रहा है. एक्सपर्ट की माने तो, दुनिया भर में जारी जियो पॉलिटिकल और आर्थिक उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. जिसके कारण आने वाले दिनों में कीमतें बढ़ने की संभावना बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक, सोना इस साल काफी चढ़ चुका है और ऐसे में 10-12 प्रतिशत करेक्शन कभी भी आ सकता है.
ज्वेलरी मार्केट में सोने का रेट
आज ज्वेलरी मार्केट में सोने के रेट की बात करें तो, 24 कैरेट सोने का दाम 114,300 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसमें जीएसटी जोड़ देने पर इसकी कीमत 117,729 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. साथ ही बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट सोना 106,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 87,700 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
आज चांदी की कीमत
जानकारी के मुताबिक, ज्वेलरी मार्केट में चांदी की कीमत 136,800 रुपये प्रति एक किलो हो गई है. इसमें अगर जीएसटी जोड़ दिया जाए तो, कीमत 140,904 रुपये हो जाती है. इसके अलावा हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों की बिक्री 136 रुपए प्रति ग्राम हो रही है.
सोने-चांदी के एक्सचेंज रेट
आखिर में सोने-चांदी के एक्सचेंज रेट की बात करें तो, 22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 103,200 रुपये है. 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण 84,700 रुपये में एक्सचेंज किये जायेंगे. चांदी के हॉलमार्क आभूषणों के बारे में बताया गया कि एक्सचेंज रेट 132 रुपये प्रति ग्राम है. इसके साथ ही बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 129 रुपये प्रति ग्राम है.
Also Read: Bihar Film Location: बिहार के इन लोकेशन पर भी होगी फिल्म की शूटिंग, अब तक 111 स्पॉट ऑनलाइन

