14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में महिला का चेन झपटकर भागे बदमाशों को बाइक सवार ने खदेड़ा, हत्थे चढ़े एक अपराधी को लोगों ने पीटा

पटना के अटल पथ पर एक महिला के गले से सोने की चेन छीनकर भाग रहे बदमाश को लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया और जमकर पीटा.

पटना में झपटमारों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन राह चलते लोगों के गले से सोने की चेन झपटकर बाइक सवार बदमाश फरार हो रहे हैं. गुरुवार को पटना के अटल पथ पर एक महिला के गले से सोने की चेन बदमाशों ने झपट ली. महिला ऑटो में सवार थी वहीं बाइक सवार दो बदमाश आए और महिला के गले से चेन छीन लिया. चेन छिनतई करने वाला एक आरोपी स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया. उसकी जमकर पिटाई लोगों ने कर दी. वहीं चेन लेकर उसका दूसरा साथी बाइक से फरार हो गया.

ऑटो सवार महिला का चेन छीना, एक बदमाश हत्थे चढ़ गया

पीड़िता ने बताया कि वह ऑटो में सवार थी. इस दौरान एक बाइक पर सवार होकर बदमाश आए और गले से सोने का चीन झपटकर भाग गए. वहीं मिली जानकारी के अनुसार, महिला का चेन छीनकर जब बदमाश भाग रहे थे तो मौके पर मौजूद एक युवक ने दिलेरी दिखाई और बदमाशों का पीछा अपनी बाइक से किया. उसने कुछ दूर जाकर एक बदमाश को पकड़ लिया. जबकि बाइक पर सवार दूसरा झपटमार फरार हो गया. महिला का सोने का छीना हुआ चेन उसी बदमाश के पास है जो भाग गया. वहीं हत्थे चढ़े बदमाश को लोगों ने जमकर पीटा. मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी. पकड़ाए झपटमार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.

ALSO READ: पटना में झपटमारों का शिकार बनीं RJD विधायक की पत्नी, गले से सोने का चेन छीनकर भागे बदमाश

पटना में राजद विधायक की पत्नी का चेन छीनकर भागे बदमाश

बता दें कि पटना में झपटमारी के और कई मामले गुरुवार को सामने आए. राजद विधायक की पत्नी को भी झपटमारों ने अपना शिकार बना लिया. राजद विधायक सुदय यादव की पत्नी रोज की तरह गुरुवार को भी मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थीं. आर ब्लॉक के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें अपना निशाना बनाया और पीछे से आकर उनके गले से सोने की चेन छीनकर भाग गए. सचिवालय थाना जाकर उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज करायी. कुछ और मामले गुरुवार को सामने आए हैं.

पत्रकार का मोबाइल झपटकर भागे बदमाश

एक दिन पहले बुधवार को भी पटना के पीरबहोर थाने के गोविंद मित्रा रोड में बाइक विवाद में दंपति से बदमाशों ने पहले मारपीट की और फिर महिला के गले से सोने की चेन छीनकर भाग गए. पीरबहोर थाने में पीड़ित दंपति ने केस दर्ज कराया है. इधर, कोतवाली थाना के पास इनकम टैक्ट गोलंबर के करीब एक पत्रकार का मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गए. कोतवाली थाने में पीड़ित पत्रकार ने शिकायत की है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel