पटना. जनवरी, फरवरी, मार्च और अब अप्रैल माह में एक बार फिर से सोना और चांदी नये उच्च शिखर पर जा पहुंचा है. शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गयी. आज सोने के भाव में 400 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी, तो चांदी के भाव में 700 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गयी. पिछले तीन माह में चांदी 8700 रुपये प्रति किलो तक महंगी हो गयी है. शुक्रवार को 22 कैरेट सोना के दाम अभी तक के सर्वाधिक 56700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचे. वहीं चांदी भी नयी ऊंचाई को छूूते हुए 79500 रुपये किलो के भाव पर बिकी. गुरुवार को चांदी 78800 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी, जबकि बुधवार को भी चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ और 78800 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
सेल में 25 फीसदी तक की गिरावट
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के महासचिव शशि कुमार ने बताया कि पटना सर्राफा बाजार में आलम यह है कि सोना एक बार फिर अपने अब तक के सबसे ऊंचे भाव पर पहुंच गया है. दोनों कीमती धातुओं में लगातार आ रही तेजी के चलते ज्वेलर्सों के साथ-साथ खरीदारों को भी समझ नहीं आ रहा है कि आगे क्या होगा. आने वाले दिनों अक्षय तृतीया के बाजार को लेकर भी कारोबारी चिंतित हैं. इससे पांच जनवरी को 22 कैरेट सोना के दाम अभी तक के सर्वाधिक 52500 रुपये प्रति दस ग्राम था. वहीं चांदी का भाव 70800 रुपये प्रति किलो.
तनिष्क फ्रेजर रोड के स्टोर मैनेजर उमेश टेकरीवाल ने बताया कि लगातार सोने- चांदी के भाव बढ़ने का असर ज्वेलरी मार्केट में देखा जा रहा है. सेल में 25 फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है. वैवाहिक सीजन शुरू होने को है, लेकिन ग्राहक नदारद हैं. ग्राहक भाव गिरने का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि दो-चार दिन बाद भाव में गिरावट आ सकती है.
डॉलर इंडेक्स एक साल के निचले स्तर पर
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स शुक्रवार को 100.78 पर पहुंच गया जो एक साल का निचला स्तर है. जब डॉलर का मूल्य घटता है, तो सोने-चांदी की मांग बढ़ जाती है, जिससे कीमत बढ़ जाती है. पिछले साल सितंबर में अमेरिकी डॉलर सूचकांक 20 साल के उच्च स्तर 12 पर पहुंच गया था.
एक नजर में सोना का भाव प्रति दस ग्राम रुपये में
तारीख - सोना का भाव
14 अप्रैल : 56700
13 अप्रैल : 56300
12 अप्रैल : 56300
11 अप्रैल : 55900
10 अप्रैल : 55650
09 अप्रैल : 56750
08 अप्रैल : 56750
एक नजर में चांदी का भाव प्रति किलो रुपये में
तारीख - चांदी का भाव
14 अप्रैल : 79500
13 अप्रैल : 78800
12 अप्रैल : 78800
11 अप्रैल : 77800
10 अप्रैल : 77300
09 अप्रैल : 77500
08 अप्रैल : 77500