पटना में गर्दनीबाग थाने के अमला टोला स्थित गर्ल्स मिडिल स्कूल में पांचवीं की छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. सिटी एसपी (सेंट्रल) दीक्षा ने बताया कि छात्रा ने सुसाइड किया है, पर सुसाइड की वजह अभी सामने नहीं आयी है. पुलिस इसकी तलाश में जुटी है. परिवार वालों से बात की जा रही है. फिलहाल वे ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रहे हैं.
शौचालय का गेट अंदर से था बंद
सिटी एसपी ने बताया कि शौचालय का गेट अंदर से बंद था और इसमें छात्रा के अलावा किसी अन्य लोगों के होने का साक्ष्य भी नहीं मिला है. न किसी अन्य का फिंगरप्रिंट और न फुटप्रिंट मिला है. शौचालय से जब छात्रा जलती हुई निकली, तो उसमें दूसरा कोई नहीं था.शौचालय व छात्रा के घर से एक तरह की बोतलें मिलीं.
ALSO READ: Video: बांका में आभूषण कारोबारी की हत्या का Live वीडियो, लुटेरे से उलझे नवीन तो चार गोली मारी
बच्ची के घर में भी मिली एक जैसी बोतल
स्कूल के शिक्षक और बच्चियों से पूछताछ में भी बाथरूम के गेट अंदर से बंद होने की बात को कन्फर्म किया गया है. यही नहीं, रसोइयों ने भी बाथरूम का गेट अंदर से बंद होने की बात को कबूला है. इसके अलावा बाथरूम में मिली बोतल और उसके घर पर मिली उसी तरह की बोतल से भी सुसाइड की बात पुष्टि हुई है.
स्कूल व घर से जुड़े हो सकते हैं सुसाइड के कारण
सिटी एसपी सेंट्रल ने बताया कि उसके सुसाइड करने के कारण दो जगहों से जुड़ रहे हैं. एक तो स्कूल और दूसरा उसके घर से. फिलहाल शिक्षकों से घंटों पूछताछ की गयी है. उसके परिवार वालों से ज्यादा बातचीत नहीं हो पायी है. फिलहाल घरवाले घटना के बाद परेशान हैं. इसलिए पुलिस ज्यादा पूछताछ नहीं कर रही है. स्कूल के सीसीटीवी बंद होने व शिक्षकों पर लगाये गये आरोपों से संबंधित जानकारी शिक्षा विभाग को दी गयी है. शिक्षा विभाग द्वारा बनायी गयी कमेटी भी काम कर रही है.
थानेदार पर हमला करने वाले की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
सेंट्रल एसपी ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वालों की तलाश में गर्दनीबाग के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. कई लोग फरार हैं. थानेदार पर हमला करने वाले की तलाश की जा रही है. घर और उसके परिजनों के यहां भी दबिश दी गयी है.

