19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में गौरव और काशवी ने जीता स्वर्ण पदक

बिक्रम के अक्तियारपुर स्थित साकेत सिंह शूटिंग रेंज में 35वीं बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ़ इसमें राज्य के विभिन्न जिलों के सौ से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया़

पटना़ बिक्रम के अक्तियारपुर स्थित साकेत सिंह शूटिंग रेंज में 35वीं बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ़ इसमें राज्य के विभिन्न जिलों के सौ से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया़ समापन समाराेह के मौके पर बिहार स्टेट राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गया प्रसाद व विनोद कुमार मस्करा, कोषाध्यक्ष महावीर मोदी, सचिव कुमार त्रिपुरारी सिंह, समस्तीपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश शशिकांत, बिक्रम के एसडीएम अमनप्रीत सिंह, कौशल नौगरैया सहित कई लोग मौजूद रहे़ 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में गौरव भारती ने स्वर्ण, साकेत कुमार ने रजत और अंजन कुमार सिंह ने कांस्य पदक जीता. महिला वर्ग के 25 मीटर जूनियर में काशवी को स्वर्ण और रिशिका राज को रजत पदक मिला. पुरुष वर्ग में गौरव भारती ने स्वर्ण, राजवीर सिंह ने रजत और शिवांशु सिंह ने कांस्य पदक अपने नाम किया. पुरुष वर्ग के 25 मीटर स्टैंडर्ड में गौरव भारती ने स्वर्ण, राजवीर सिंह ने रजत और साकेत कुमार ने कांस्य पदक जीता. जूनियर के पुरुष वर्ग में गौरव भारती ने स्वर्ण पदक जीता. निलेश संस्कृत ने रजत, श्रीयांश ने कांस्य पदक हासिल किया. पुरुष वर्ग के 50 मीटर पिस्टल में बब्लू कुमार ने स्वर्ण, अजय कुमार ने रजत और अजीत कुमार सिंह ने कांस्य पदक जीता. पुरुष वर्ग के ओपन साइट 50 मीटर राइफल प्रोन में कर्ण शेखर ने स्वर्ण पदक जीता. अतुल राज ने रजत और विकाश कुमार ने कांस्य पदक जीता. जूनियर वर्ग में शिवम सौरभ ने स्वर्ण, कवि राज ने रजत और ज्ञान प्रकाश ने कांस्य पदक पर कब्जा किया. पुरुष वर्ग के ओपन साइट 50 मीटर राइफल थ्रीपी में कर्ण शेखर ने स्वर्ण, सइद शब्बर अली ने रजत और बलबिंदर सिंह अहलुवालिया ने कांस्य पदक जीता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel