पटना:
गांधी मैदान में 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारी तेज हो गयी है. समारोह को लेकर जर्मन हैंगर पंडाल तैयार किये जा रहे हैं. दो बड़े स्टेज का निर्माण होगा. इस पर वीआइपी के बैठने की व्यवस्था रहेगी. समारोह में आनेवाले लोगों के बैठने के लिए भी व्यवस्था रहेगी.समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना है. इसे लेकर सुरक्षा व व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सोमवार को अधिकारियों की टीम ने मैदान में पहुंचकर पूरे आयोजन स्थल का निरीक्षण किया. मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था से लेकर वीवीआईपी रूट प्लान तक सभी पहलुओं की बारीकी से समीक्षा की. मुख्य सचिव के साथ डीजीपी व अन्य वरीय अधिकारियों के अलावा पटना प्रमंडल के आयुक्त, डीएम, एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

