Bihar News: बिहार में मोतिहारी के मलाही थाना क्षेत्र के चटिया दियरा में रविवार सुबह जिउतिया पर्व के मौके पर बड़ा हादसा हो गया. गंडक नदी में स्नान करने गईं तीन मासूम बच्चियां गहरे पानी में डूब गईं. मौके पर अफरा-तफरी मच गई और थोड़ी ही देर में पूरा इलाका शोक में डूब गया.
नदी स्नान के दौरान घटी त्रासदी
स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह कई महिलाएं और बच्चियां जिउतिया पर्व के लिए गंडक नदी पहुंची थीं. स्नान के दौरान अचानक तीन बच्चियां गहरे पानी की ओर चली गईं. बचाव का मौका भी नहीं मिला और देखते-ही-देखते तीनों बच्चियां डूब गईं. ग्रामीणों ने शोर मचाकर बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए.
ग्रामीणों की मदद से शव बरामद
घटना की सूचना मिलते ही मलाही थाना पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद तीनों बच्चियों के शवों को बाहर निकाला गया. इस दौरान वहां मौजूद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
मृत बच्चियों की पहचान
डूबी हुई बच्चियों की पहचान संध्या कुमारी (10 वर्ष), परी कुमारी (10 वर्ष) और प्रियंका कुमारी (11 वर्ष) के रूप में हुई है. तीनों बच्चियां मलाही थाना क्षेत्र की ही रहने वाली थीं और आपस में हमउम्र सहेलियां थीं. उनके निधन से पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल है.
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए शव
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. त्योहार के मौके पर जहां खुशियां होनी चाहिए थीं, वहीं अब सिर्फ मातम का सन्नाटा पसरा है. परिजन और ग्रामीण इस त्रासदी को भुला नहीं पा रहे हैं.
Also Read: जितिया स्नान के दौरान दो लोगों नदी में डूबे, एक का शव बरामद दूसरा लापता

