– दारोगा प्रसाद पथ के महाराष्ट्र मंडल में सजा लालबाग के राजा का दरबार – हीरा जड़ित मुकुट और विशेष पूजा-अर्चना के साथ हुई प्राण प्रतिष्ठा संवाददाता, पटना. गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर पटना शहर भक्ति और उल्लास में डूब गया है. दारोगा राय पथ स्थित महाराष्ट्र मंडल से लेकर मीठापुर बस स्टैंड, चितकोहरा बाजार, पटना सिटी और दानापुर तक, हर जगह भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं. इन पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है, जहा. भक्त बप्पा के दर्शन और पूजा के लिए उमड़ रहे हैं. पूरा शहर ‘गणपति बप्पा मोरिया’ के जयकारों से गूंज रहा है. महाराष्ट्र मंडल भवन में स्थापित हुई भगवान गणेश की प्रतिमा दारोगा प्रसाद पथ स्थित महाराष्ट्र मंडल भवन में बुधवार की सुबह पूरे विधि-विधान के साथ गणेश प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इस वर्ष यहां स्थापित प्रतिमा मुंबई के प्रसिद्ध लालबाग के राजा की प्रतिकृति है, जो विशेष रूप से महाराष्ट्र से मंगायी गयी है. आरती और आवाहन पूजा के साथ जैसे ही गणपति बप्पा के जयकारे गूंजे, पूरा वातावरण भक्ति और उल्लास से भर उठा. संस्था के अध्यक्ष जयचंद पंवार और सचिव संजय भोसले ने बताया कि सुबह 9:30 बजे प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. इसके लिए महाराष्ट्र के सांगली से आये पंडित प्रशांत जहागीरदार ने विशेष पूजन विधि सम्पन्न करायी. उनके साथ कई सहयोगी भी पूजा-अर्चना में शामिल हुए. मंडल के सचिव संजय भोसले ने बताया कि इस बार प्रतिमा की ऊंचाई छह फुट है. भगवान गणेश को 38 लाख रुपये मूल्य का हीरा जड़ित मुकुट पहनाया गया है, जो श्रद्धालुओं का विशेष आकर्षण बना हुआ है. गणेश उत्सव में राज्यपाल और डिप्टी सीएम ने की पूजा महाराष्ट्र मंडल के गणपति उत्सव पंडाल में बुधवार को सूबे के राज्यपाल आरीफ मोहम्मद खान और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की. राज्यपाल ने कहा कि गणेश जी विघ्नहर्ता हैं, उनकी कृपा से सुख-समृद्धि और खुशहाली मिलती है. उपमुख्यमंत्री ने बिहार की तरक्की और एनडीए सरकार की मजबूती की कामना करते हुए कहा कि भगवान गणेश की आशीर्वाद से ही बिहार में जंगलराज का अंत हुआ और विकास का रास्ता खुला. ये भी रहे उपस्थित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. इनमें आइएएस शीर्षत कपिल, अपर मुख्य सचिव शिक्षा एस. सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव पशुपालन विभाग एन. विजयालक्ष्मी, आइपीएस शिवदीप लांडे, नीलेश देवड़े, श्रीकांत खांडेकर, विजय पाटील, विठ्ठल घोडके, शुभदा कुलकर्णी, डॉ. कविता राऊत, शंकर किर्दत, महादेव कणशे, आनंद पवार, मल्लिकार्जुन आरले, राजेन्द्र पवार, संतोष पवार, संतोष देवकर, प्रदीप पाटील, अनिल गायकवाड, सुनिल शिंदे, अमोल जाधव, गणेश केदले, शिवाजी जाधव, संजय पाटील,अधिक मोरे,विजय पाटील(मंटु),संतोष शिंदे, सीताराम शिंदे, सुरेश सालुंखे, संजय पाटिल, सुरेश आरले आदि मौजूद रहे. मीठापुर में 12 फीट ऊंचे गणपति विराजमान पुराने मीठापुर बस स्टैंड (बाइपास)के पास पिछले 18 सालों से गणेश पूजा का आयोजन हो रहा है. वर्ष 2008 से यहां भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा की परंपरा जारी है. कुछ लोग संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार यादव ने बताया कि 12 फीट ऊंची गणपति की प्रतिमा के साथ रिद्धि-सिद्धि की प्रतिमा भी स्थापित की गयी है. पंडाल और सजावट कोलकाता के कलाकारों ने तैयार किया है. भगवान गणेश को प्रतिदिन घी का लड्डू, मोदक और अन्य मिष्ठान अर्पित किया जायेगा. गणेश चतुर्थी के दिन प्रतिमा का पट खुलने के बाद दूर-दराज से भक्त दर्शन के लिए पहुंचने लगे हैं. यादव ने बताया कि 5 सितंबर को विशाल भंडारे का आयोजन करने किया जायेगा और इसी दिन प्रतिमा का विसर्जन होगा. चितकोहरा बाजार में वर्षों से परंपरा जारी चितकोहरा बाजार गणेश उत्सव का एक प्रमुख केंद्र बन चुका है. पिछले 24 सालों से यहां बाल विकास संघ पूजा समिति की ओर से भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. इस बार लगभग आठ फीट ऊंची प्रतिमा है. पंडाल को इस बार विशेष आकर्षक रूप देने के लिए कोलकाता से लगभग 50 किलो ताजे फूल मंगाए गए हैं. यहां प्रत्येक दिन भगवान को घी के लड्डू और मोदक अर्पित किए जाते हैं. खास बात यह है कि प्रतिदिन हजारों लोगों के बीच प्रसाद भक्तों के बीच वितरित किया जाता है. चितकोहरा बाजार के व्यवसायी पूजा में हर साल बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. पटना सिटी. ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बने पंडाल में विराजे गणपति सिद्धि विनायक भगवान श्री गणेश उत्सव को लेकर चौक स्थित सनातन धर्म सभा भवन में राजा विघ्नहर्ता सेवा समिति के समिति की ओर से पांच दिनों के गणपति पूजन में ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बने पंडाल में भगवान गणेश को विराजमान कर प्राण प्रतिष्ठा की गयी. समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अजय प्रकाश, महासचिव विकास कुमार मौडीवाल, संयोजक अरुण कुमार मिश्र, अध्यक्ष डॉ टी पी गौलवारा, कोषाध्यक्ष संजय केसरी की देखरेख में गणेश महोत्सव आरंभ हुआ. गणपति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भजन संध्या व ज्योत के बाद सामूहिक महाआरती हुई. 31 को पूर्णाहुति हवन पूजन के बाद विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत और प्रसाद के साथ रुद्राक्ष प्रसाद व पौधा भक्तों में वितरित किया जा रहा है. जमुनी राय के कुआं सार्वजनिक संगत में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गणपति प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा अर्चना की गयी. आयोजकों ने बताया यहां वर्ष 1992 से गणपति की पूजा हो रही है. इसके साथ ही हाजीगंज मोड़ समेत आधा दर्जनों पर गणपति स्थापित कर पूजा-अर्चना हुई. वहीं शक्तिपीठ बड़ी पटनेदवी में महंत विजय शंकर गिरि, विकास गिरि, छोटी पटनदेवी में अनंत अभिषेक द्विवेदी व बाबा विवेक द्विवेदी की, कूंचा बाके राय सदर गली प्राचीन ठाकुरबाड़ी मंदिर में, पौराणकि संकट मोचन हनुमान मंदिर करनालगंज गायघाट, लल्लू बाबू के कुंचा और काली स्थान स्थित गणपति मंदिर समेत अन्य जगहों के साथ शिवालयों व देवी मंदिरों में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा की पूजा अर्चना के लिए धार्मिक अनुष्ठान हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

