28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार के इन सात जिलों से विभाग ने मांगी बकरी और मुर्गी के बाजार रेट पर रिपोर्ट, जानें क्या है मामला

बिहार के सात जिलों में समेकित बकरी व मुर्गी विकास योजनाओं को अपडेट करने की कवायद शुरू हो गयी है. सूबे में मुजफ्फरपुर सहित सात जिलों से वर्तमान बाजार दर उपलब्ध कराने के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है.

Patna: बिहार के मुजफ्फरपुर सहित प्रदेश के सात जिलों में समेकित बकरी व मुर्गी विकास योजनाओं को अपडेट करने की कवायद शुरू हो गयी है. इसमें पूर्व वर्षों के स्वीकृत योजनाओं के विभिन्न अवयवों में अगली योजनाओं में बढ़ोतरी की जायेगी. ऐसे में सूबे में मुजफ्फरपुर सहित सात जिलों से वर्तमान बाजार दर उपलब्ध कराने के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ राजीव रंजन चौधरी ने इस बारे में पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया है. इसके तहत बाजार दर तीन दिनों में विभाग को उपलब्ध कराने की बात कही गयी है.

बकरी और मुर्गी के बाजार रेट पर विभाग ने मांगी रिपोर्ट

बाजार दर मिलने के बाद नयी योजनाओं में नियम के अनुसार प्राक्कलन तैयार किया जाएगा. इसमें समेकित बकरी विकास योजना में व्यस्क बकरी (10 माह), व्यस्क बकरा (10 माह), पशुदाना, हरा चारा, गॉट फिडिंग उपकर प्रति यूनिट का बाजार मूल्य देना है. वहीं मुर्गी विकास योजना में लेयर एक दिवसीय चूजा, ब्रॉयलर एक दिवसीय चूजा, मुर्गा का थोक बिक्री, अंडा का थोक बिक्री, फीडर जैसी अन्य कई मामलों में विभाग को रेट उपलब्ध कराना है. साथ ही मुर्गी पालन व बकरी पालन में जिला में एक-एक विकसित व प्रगतिशील लाभुकों का चयन भी करना है. इसमें इच्छुक पशुपालकों को भी चिह्नित कर रिपोर्ट भेजनी है.

Also Read: दरभंगा की ‘झा जी अचार’ फेम ननद-भाभी ने किया कमाल, जीता शार्क टैंक सीजन-2 का खिताब
किसान योजना में कब तक कर सकते हैं आवेदन

बकरी फार्म योजना बिहार के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. किसान इस योजना के तहत 30 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद चयनित लाभार्थी किसान को बकरी पालन के लिए सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाएगी. बता दें कि बिहार सरकार की ओर से बकरी फार्म योजना की शुरुआत की गई है. इसके तहत किसानों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाएगी. इसमें किसान को बैंक लोन पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें