21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 सितम्बर से बिहार में निकलेगा गौ-मतदाता संकल्प यात्रा, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती करेंगे बड़ी अपील

Bihar News: मुम्बई से चातुर्मास व्रत का पालन कर रहे ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज 12 सितंबर को पटना आ रहे हैं. शंकराचार्य महाराज बिहार में 45 दिवसीय गौ-मतदाता संकल्प यात्रा में भाग लेंगे. इस दौरान वे राज्य के हर जिले और गांव का दौरा करेंगे. यात्रा का उद्देश्य लोगों को गौभक्त प्रत्याशी को ही वोट देने के लिए प्रेरित करना है.

Bihar News: कार्यक्रम प्रभारी पंकज मालवीय ने बताया कि शंकराचार्य महाराज लोगों को यह संदेश देंगे कि अगर कोई किसी ऐसे प्रत्याशी या दल को वोट देता है जो चुनाव जीतने के बाद गोकशी करवाता है, तो उसमें भी वोट देने वाले की हिस्सेदारी होगी. शंकराचार्य महाराज मुम्बई से नरसिंहपुर (मप्र) में आयोजित जगदगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के समाराधना महोत्सव में शामिल हुए और उसके बाद काशी होते हुए बिहार के लिए रवाना होंगे. ये यात्रा शुकवार दोपहर 12 बजे से महावीर मंदिर पटना से शुरू होगी. इस यात्रा के माध्यम से शंकराचार्य महाराज धर्म और संस्कृति के महत्व को लोगों तक पहुंचाने के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता फैलाएंगे. उनका कहना है कि वोट देने का सही चुनाव ही समाज और संस्कृति की रक्षा कर सकता है.

 गौ रक्षा करने वाले राजनीतिक दल का करेंगे समर्थन

लोकसभा चुनाव से पहले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने ऐलान किया था कि जो भी राजनीतिक दल गौ रक्षा की बात करेगा, उसे उनका समर्थन मिलेगा और चुनाव जीतने के लिए आशीर्वाद देंगे. उन्होंने उन लोगों का भी आभार जताया जिन्होंने गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने की पहल की. अब बिहार में उनकी 45 दिवसीय गौ मतदाता संकल्प यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 12 सितंबर को वे काशी से बिहार के अलग-अलग जगहों के दौरे के लिए रवाना होंगे. इस यात्रा के दौरान वे हर जिले और गांव में जाकर लोगों से संपर्क करेंगे और उन्हें गौभक्त प्रत्याशी को वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे.

गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की करेंगे अपील

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज अपनी यात्रा के दौरान लोगों से गौ माता को राष्ट्र माता के रूप में मान्यता देने की अपील करेंगे. वे हर जिले और गांव में जाकर समाज को जागरूक करेंगे कि गौ माता हमारी संस्कृति और धर्म का अहम हिस्सा हैं. उनका संदेश होगा कि गौ माता की रक्षा और सम्मान करना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है और इसे सशक्त बनाने के लिए सही राजनीतिक विकल्प चुनना ज़रूरी है.

Also Read: अब बिहार के किसानों को ऑनलाइन मिलेगी हर जानकारी, इस एप के जरिए दर्ज करा सकेंगे शिकायत

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel