18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Free Electricity In Bihar: फ्री बिजली का वादा, लेकिन पटना के इस गांव में एक महीने से अंधेरा

Free Electricity In Bihar: नीतीश कुमार ने वादा किया—हर घर को 125 यूनिट तक फ्री बिजली. करोड़ों उपभोक्ता लाभ ले भी रहे हैं. लेकिन सोचिए, अगर आपके गांव का ट्रांसफार्मर ही जल जाए और महीनों तक कोई उसे बदले ही नहीं... तब मुफ्त बिजली योजना सिर्फ कागज़ पर ही रह जाएगी.

Free Electricity In Bihar: बिहार में मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत हर घरेलू उपभोक्ता को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल रही है. अगस्त में 60 लाख परिवारों का बिजली बिल शून्य आया. लेकिन राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी प्रखंड का एक गांव ऐसा भी है, जहां इस योजना का लाभ तो दूर, पिछले एक महीने से अंधेरे ने डेरा डाल रखा है.

गांव में पसरा अंधेरा

मसौढ़ी प्रखंड के भैंसवां पंचायत के पकड़ी गांव (वार्ड नंबर 14) में पिछले एक महीने से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बिजली गुल है. नतीजा—200 से ज्यादा घर अंधेरे में हैं, पानी की किल्लत ने लोगों को बेहाल कर दिया है, मोबाइल चार्जिंग तक ठप हो गई है.

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार बिजली विभाग से शिकायत की गई, लेकिन पदाधिकारी कुंभकर्णी नींद में पड़े रहे.

सड़क पर उतरे लोग

रविवार को नाराज़ ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर घंटों विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि अगर ट्रांसफार्मर तुरंत नहीं बदला गया तो हाईवे जाम कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

ग्रामीण सविता देवी ने कहा, “एक महीने से पूरा गांव अंधेरे में है। पानी के लिए लोग तरस रहे हैं .पदाधिकारी सोए हुए हैं.”
स्थानीय राजेंद्र बिंद का कहना है, “बिजली विभाग की लापरवाही से गांव में त्राहिमाम मचा हुआ है.”

1200 675 24832743 Thumbnail 16X9 Patna
Free electricity in bihar: फ्री बिजली का वादा, लेकिन पटना के इस गांव में एक महीने से अंधेरा 3

प्रशासन हरकत में

विरोध बढ़ता देख विद्युत कार्यपालक अभियंता पवन कुमार ने आश्वासन दिया कि शाम तक नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि पकड़ी गांव में लगे 65 केवी ट्रांसफार्मर से लगभग 40 उपभोक्ता रजिस्टर्ड हैं, जबकि 100 से ज्यादा घर उससे बिजली जलाते हैं.

यह घटना सरकार की उस महत्वाकांक्षी योजना पर सवाल खड़े करती है, जिसके लिए 2025-26 में 3797 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. योजना का दावा है कि राज्य के 90% उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल रही है. लेकिन मसौढ़ी का पकड़ी गांव दिखा रहा है कि बिजली के बिना फ्री बिजली योजना का लाभ कैसा मिलता है.

Also Read: Sitamarhi Vidhaanasabha: सीतामढ़ी, जनकनंदिनी की धरती पर नक्सल धमक और आज़ादी का बिगुल

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel