मोकामा. रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक ठग ने घोसवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्रा निवासी एक महिला से करीब छह लाख रुपये ठग लिये. पीड़ित महिला कर्रा निवासी अनिल रजक की पत्नी कंचन देवी ने बताया कि बीते वर्ष 31 दिसम्बर को मोकामा स्टेशन से घर जाने के दौरान एक व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई, जिसने अपना नाम रमेश रजक बताया और उसने बताया कि वो हाजीपुर में रेलवे अकाउंटेंट है. रमेश रजक ने महिला को बताया कि रेलवे में रसोइया सहित बहुत सारी जगह खाली है, कुछ पैसा लगेगा और वो सीनियर पदाधिकारी से बात कर नौकरी लगवा देगा. उसके बाद वो महिला से बात करने लगा और विश्वास में लेकर उसने नौकरी दिलाने के नाम पर विभिन्न मोबाइल नंबर पर करीब चार लाख रुपये और मोकामा आकर नकद दो लाख रुपये लिये. कुछ दिन बाद से उसका फोन बंद आने लगा और तब महिला को उसके साथ ठगी होने का अहसास हुआ. पीड़ित महिला ने मोकामा थाना में लिखित आवेदन देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है.
एसडीपीओ ने भाग रहे आरोपी को घेर कर पकड़ा
नौबतपुर. किंजर थाना के आरोपी विशाल कुमार को एसडीपीओ 2 फुलवारीशरीफ दीपक कुमार ने घेर कर पकड़ लिया. वह किंजर थाने के सलेमपुर का निवासी है. नौबतपुर में छिपकर एक एजेंसी में काम कर रहा था. स्थानीय पुलिस उसे पकड़ने पहुंची तो वह अपनी स्कूटी छोड़ भाग गया. पुलिस उसे खदेड़ कर पकड़ लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है