संवाददाता, पटना : लोन देने का झांसा देकर दर्जनों लोगों से लाखों की ठगी करने वाले चार साइबर बदमाशों को साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन सभी को दीघा के सैदपुर कोठिया विकास नगर से पकड़ा गया है. पकड़े गये बदमाशाें में नीतीश, लालू कुमार व दो नाबालिग शामिल हैं. ये सभी मैट्रिक व नन मैट्रिक हैं. लेकिन पढ़े-लिखे लोगों को लोन देने का झांसा देकर चूना लगाते थे. नीतीश मूल रूप से गया के बुनियादगंज का रहने वाला है और लालू कुमार शेखपुरा के कोसंबा का निवासी है. ये चारों दीघा में छात्र के रूप में कमरा लेकर रहते थे और साइबर ठगी का धंधा करते थे. इन लोगों के पास से पुलिस टीम ने 13 मोबाइल फोन, 9 एटीएम कार्ड, 1 लैपटॉप व 11 हजार नकद रुपयों को बरामद किया है. खास बात यह है कि ये लोग अपने अकाउंट पर पैसा नहीं मंगवाते थे. बल्कि गरीब लोगों के खाता में पैसा मंगवा कर एटीएम कार्ड के माध्यम से निकासी कर लेते थे.
लोन देने के लिए लोगों को करता था मैसेज
बदमाशों ने आधार क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी और उसका वेबसाइट बना रखा था. इस कंपनी से ही लोन देने के लिए एसएमएस व व्हाट्सएप से मैसेज भेजते थे. जिन्हें लोन की जरूरत होती थी वे इनसे संपर्क करते थे. इसके बाद ये लोग लोन के अप्रुवल का लेटर भी भेज देते थे. इसके बाद रजिस्ट्रेशन, प्रोसेसिंग फीस आदि का झांसा देकर खाते में पैसा मंगवा लेते थे. साइबर थाने के इंचार्ज सह डीएसपी नीतीश चंद्र धारिया ने बताया कि यह गिरोह करीब 9 माह से पटना में सक्रिय था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

