Patna News: पटना के फुलवारी शरीफ में ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. रेलवे स्टेशन से पश्चिम स्थित पुराने रेलवे फाटक को बंद कर अंडरपास बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. इस दौरान लोगों की आवाजाही में परेशानी न हो, इसके लिए गुरुवार को वैकल्पिक डायवर्सन की शुरुआत की गई.
एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से बढ़ी थी समस्या
जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फुलवारी शरीफ रेलवे स्टेशन पास-पास होने के कारण यहां जाम की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी. फुलवारी शरीफ से टमटम पड़ाव होते हुए जगदेव पथ जाने वाली मुख्य सड़क पर पुराने रेलवे फाटक के पास रोजाना जाम लगना आम बात थी. इससे न सिर्फ आमजन का सफर मुश्किल हो रहा था, बल्कि कई बार रेलगाड़ियों की आवाजाही भी प्रभावित होती थी.
डायवर्सन से अब होगी आसानी
रेलवे ने अंडरपास निर्माण की मंजूरी देते हुए फिलहाल डायवर्सन का विकल्प तैयार किया है. इस मार्ग से कार, स्कॉर्पियो, ट्रैक्टर, ऑटो और मोटरसाइकिल आराम से गुजर सकेंगे. हालांकि, भारी और बड़े वाहनों की आवाजाही अभी यहां संभव नहीं होगी. इसके बावजूद यात्रियों को जाम से बड़ी राहत मिलने लगी है.
अधिकारियों का कहना है कि अंडरपास बनने के बाद न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म होगी, बल्कि रेलगाड़ियों की आवाजाही भी सुचारू बनी रहेगी. स्थानीय लोग भी इस निर्णय से संतुष्ट हैं। उनका कहना है कि लंबे समय से जाम से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब डायवर्सन और भविष्य के अंडरपास से उन्हें राहत मिलेगी.

