7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना इस इलाकें में अंडरपास कन्स्ट्रक्शन हुआ शुरू, लोगों को जाम से मिलेगी अब राहत

Patna News: पटना के फुलवारी शरीफ में लंबे समय से चली आ रही ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत दिलाने के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. पुराने रेलवे फाटक को बंद कर अंडरपास निर्माण शुरू किया गया है और गुरुवार से वैकल्पिक डायवर्सन की सुविधा शुरू हो गई है.

Patna News: पटना के फुलवारी शरीफ में ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. रेलवे स्टेशन से पश्चिम स्थित पुराने रेलवे फाटक को बंद कर अंडरपास बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. इस दौरान लोगों की आवाजाही में परेशानी न हो, इसके लिए गुरुवार को वैकल्पिक डायवर्सन की शुरुआत की गई.

एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से बढ़ी थी समस्या

जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फुलवारी शरीफ रेलवे स्टेशन पास-पास होने के कारण यहां जाम की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी. फुलवारी शरीफ से टमटम पड़ाव होते हुए जगदेव पथ जाने वाली मुख्य सड़क पर पुराने रेलवे फाटक के पास रोजाना जाम लगना आम बात थी. इससे न सिर्फ आमजन का सफर मुश्किल हो रहा था, बल्कि कई बार रेलगाड़ियों की आवाजाही भी प्रभावित होती थी.

डायवर्सन से अब होगी आसानी

रेलवे ने अंडरपास निर्माण की मंजूरी देते हुए फिलहाल डायवर्सन का विकल्प तैयार किया है. इस मार्ग से कार, स्कॉर्पियो, ट्रैक्टर, ऑटो और मोटरसाइकिल आराम से गुजर सकेंगे. हालांकि, भारी और बड़े वाहनों की आवाजाही अभी यहां संभव नहीं होगी. इसके बावजूद यात्रियों को जाम से बड़ी राहत मिलने लगी है.

अधिकारियों का कहना है कि अंडरपास बनने के बाद न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म होगी, बल्कि रेलगाड़ियों की आवाजाही भी सुचारू बनी रहेगी. स्थानीय लोग भी इस निर्णय से संतुष्ट हैं। उनका कहना है कि लंबे समय से जाम से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब डायवर्सन और भविष्य के अंडरपास से उन्हें राहत मिलेगी.

Also Read: नेपाल बॉर्डर से बिहार में घुसे तीन पाकिस्तानी आतंकी, संदिग्धों की सुराग देने वालों को मिलेगा 50 हजार का इनाम

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel