6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: पूर्व सांसद आनंद मोहन 15 दिनों के पैरोल पर जेल से बाहर, 15 फरवरी को है बेटी की शादी, दिया न्योता

पूर्व सांसद आनंद मोहन बेटी एडवोकेट सुरभी आनंद की 15 फरवरी को निर्धारित शादी समारोह में शिरकत करने को लेकर 15 दिनों की पैरोल पर रविवार को मंडल कारा सहरसा से बाहर निकले. पूर्व सांसद के जेल से बाहर निकलते ही समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया.

गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड मामले में सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन 15 दिनों की पैरोल पर रविवार को मंडल कारा सहरसा से बाहर निकले हैं. आनंद मोहन 15 फरवरी को होने वाली उनकी बेटी एडवोकेट सुरभी आनंद की शादी समारोह में शिरकत करने के लिए जेल से बाहर आए हैं. पूर्व सांसद के जेल से बाहर निकलते ही समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया.

जेल से बाहर निकलने पर समर्थकों ने किया भव्य स्वागत

आनंद मोहन के पैरोल पर जेल से बाहर निकलने की खबर मिलते ही सुबह से ही जेल गेट के आसपास उनके समर्थकों की भीड़ अपने नेता की झलक पाने को बेताब दिखी. इससे पूर्व बेटी की सगाई को लेकर पूर्व सांसद आनंद मोहन बीते साल नवंबर में 15 दिनों की पैरोल पर बाहर निकले थे.

10 फरवरी को फलदान व 15 फरवरी को है बेटी की शादी

बता दें कि पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटी एडवोकेट सुरभि आनंद का तिलक समारोह आगामी 10 फरवरी को है और शादी 15 फरवरी को होनी है. सुरभी की शादी पटना में विश्वनाथन फॉर्म हाउस बेरिया पटना में संपन्न होगी. वहीं फलदान 10 फरवरी को मुंगेर में होगा.

जल्द सब कुछ ठीक होगा : आनंद मोहन 

जेल से निकलने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि आगामी 15 फरवरी को मेरी बेटी एडवोकेट सुरभि आनन्द का शुभ विवाह है. आप मीडिया बंधुओं के माध्यम से अपने मित्रों, सहयोगियों और समर्थकों को आमंत्रण देता हूं. आप सब इस शादी में आमंत्रित हैं. वहीं उन्होंने पैरोल को लेकर कहा कि अभी तो एक टुकड़े में 15 दिनों का मिला है. लेकिन भरोसा रखिये सब ठीक होगा. रिहाई को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जल्द सब कुछ ठीक होगा.

पैतृक घर जा कर परिजनों से की मुलाकात 

जेल से निकलने के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन सीधे राम ठाकुरबारी स्थान पंचगछिया पहुंचे. जहां उन्होंने कुलदेवी मां भद्रकाली को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया. उसके बाद उन्होंने अपने पैतृक घर पहुंचकर मां सहित परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की. पूर्व सांसद डीएम कृष्णैय्या हत्या कांड मामले में सजावार है और मंडल कारा सहरसा में कैद थे. इससे पूर्व भी उन्हें पैरोल मिला था. उनके साथ फ्रेंड्स ऑफ आनंद मोहन के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel