संवाददाता, पटना राजधानी के राजेंद्र नगर स्थित बिहार मेडिकल काउंसिल में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे बिहार मेडिकल काउंसिल परिसर के बाहर 100 से अधिक की संख्या में विदेश से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों ने लगभग छह महीने से इटर्नशिप लिस्ट नहीं निकलने के कारण नाराज होकर प्रदर्शन किया. मेडिकल छात्रों ने बताया कि जनवरी महीने में एफएमजीइ यानि फॉरन मेडिकल ग्रेजुएट एक्जाम कंडक्ट किया गया था. जिसमें करीब 500 से अधिक विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करके आये छात्रों ने एग्जाम दिया था. लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अब तक परीक्षा के परिणाम के आधार पर इंटर्नशिप लिस्ट जारी नहीं की है. छात्रों ने यह भी बताया कि 22 अप्रैल व 24 अप्रैल को दो बार लिस्ट निकाली गयी थी. लेकिन दोनों लिस्ट को निकलने के तुरंत बाद कैंसिल कर दिया. यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई पुरी करने वाले छात्र उत्कर्ष ने बताया कि दो बार लिस्ट आने के बाद भी अब तक इंटर्नशिप शुरू नहीं हो पायी है. बिहार मेडिकल काउंसिल के अधिकारी से पूछने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं आ पा रहा है. कई छात्रों ने तो सचिवालय जाकर विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेने की कोशिश की लेकिन अबतक कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है