संवाददाता, पटना राज्य सरकार ने पांच आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. साथ ही दो आइएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी. इसमें पटना प्रमंडल के आयुक्त चंद्रशेखर सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है. वे आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में पहले की तरह बने रहेंगे और अगले आदेश तक अध्यक्ष, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. इसके साथ ही पटना नगर निगम के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी-सह-नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर (अतिरिक्त प्रभार सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग/ प्रबंध निदेशक, बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड-बुडको) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. वे अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक, बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको), पटना के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे. यशपाल मीणा, अपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी-सह-नगर आयुक्त, पटना नगर निगम, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. कृतिका मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी, पकड़ीदयाल, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अनुमंडल पदाधिकारी, गोगरी, खगड़िया के पद पर पदस्थापित किया गया है. प्रधुम्न सिंह यादव, अनुमंडल पदाधिकारी, गोगरी, खगड़िया को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. इनको दिया गया अतिरिक्त प्रभार राज्य सरकार ने हिमांशु शर्मा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन (जीविका) प्रोत्साहन सोसाइटी-सह-राज्य मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण जीविकोपार्जन-सह-आयुक्त – स्व-रोजगार, ग्रामीण विकास विभाग (अतिरिक्त प्रभार विशेष कार्य पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन विभाग) को अगले आदेश तक विशेष सचिव, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त प्रभार की भी जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं शीर्षत कपिल अशोक, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पथ विकास निगम, पटना (अतिरिक्त प्रभार- विशेष सचिव, पथ निर्माण विभाग/अध्यक्ष, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना/विशेष कार्य पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन विभाग) को अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक, कम्फेड, पटना के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

