10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एडमिशन के लिए प्रथम प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट जारी, अभ्यर्थियों की पहली पसंद रहा एम्स नयी दिल्ली

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 के रैंक द्वारा ऑल इंडिया कोटे के लिए प्रथम राउंड का प्रोविजनल सीट अलाॅटमेंट जारी कर दिया

-एमबीबीएस कोर्स के लिए जेनरल कैटेगरी में 21190, इडब्ल्यूएस कैटेगरी में 25599, ओबीसी कैटेगरी में 21452, एससी में 110389, एसटी में 145625 क्लोजिंग रैंक रहा

संवाददाता, पटना

लंबे इंतजार के बाद मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 के रैंक द्वारा ऑल इंडिया कोटे के लिए प्रथम राउंड का प्रोविजनल सीट अलाॅटमेंट जारी कर दिया. एमसीसी द्वारा प्रमुख संस्थान जैसे एम्स, जिपमेर व सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और इएसआइसी मेडिकल काॅलेज, अन्य अखिल भारतीय मेडिकल तथा डेंटल काॅलेज व चुनिंदा केंद्रीय नर्सिंग संस्थानों की काउंसेलिंग एक काॅमन पोर्टल पर संपन्न की गयी. एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसेलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटे में एमबीबीएस कोर्स के लिए जेनरल कैटेगरी में 21190, इडब्ल्यूएस कैटेगरी में 25599, ओबीसी कैटेगरी में 21452, एससी में 110389, एसटी में 145625 क्लोजिंग रैंक रहा.

इसी प्रकार एम्स दिल्ली मेंं

जेनरल कैटेगरी में 48, इडब्ल्यूएस में 254, ओबीसी में 206, एससी में 644 व एसटी कैटेगरी में 1405 क्लोजिंग रैंक रहा. जबकि अन्य एम्स संस्थानों में जेनरल कैटेगरी में 3597, इडब्ल्यूएस में 6467, ओबीसी में 4627, एससी में 33807 व एसटी कैटेगरी में 55735 क्लोजिंग रैंक रहा.

एम्स जोधपुर दूसरी पसंद

एम्स जोधपुर एम्स दिल्ली के बाद में कैंडिडेट की दूसरी पसंद रहा और जेनरल कैटेगरी में 392, इडब्ल्यूएस में 1153, ओबीसी में 766, एससी में 6920 एवं एसटी कैटेगरी में 7353 क्लोजिंग रैंक रहा. राजस्थान का एक अन्य प्रमुख मेडिकल कॉलेज सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर भी स्टूडेंट्स च्वाइस के रूप में उभरा व इसकी तथा इसकी जेनरल कैटेगरी में 1174, इडब्ल्यूएस में 1892, ओबीसी में 1656, एससी में 13827 व एसटी कैटेगरी में 12960 क्लोजिंग रैंक रहा. पारिजात मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रेणी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से संबद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज वाराणसी में जनरल कैटेगरी में 1165, इडब्ल्यूएस में 2194, ओबीसी में 1808, एससी में 14965 व एसटी कैटेगरी में 26196 क्लोजिंग रैंक रहा. इसी प्रकार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से संबद्ध जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में जेनरल कैटेगरी में क्लोजिंग रैंक 3971 व आंतरिक कोटे के अभ्यर्थी का 18554 क्लोजिंग रैंक रहा. दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध मेडिकल काॅलेजों, जिनमें मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेजेज, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज व यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज की आंतरिक स्टेट कोटे की सीटों के लिए जनरल कैटेगिरी में 5577, इडब्ल्यूएस में 14522, ओबीसी में 13303, एससी में 76771 व एसटी कैटेगरी में 1,66,697 क्लोजिंग रैंक रहा. इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, जिसमें वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज व अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नयी दिल्ली शामिल है, के आंतरिक स्टेट कोटे की सीटों के लिए जनरल कैटेगरी में रैंक 2502, इडब्ल्यूएस में 5269, ओबीसी में 6763, एससी में 58225, एवं एसटी कैटेगरी में 135205 क्लोजिंग रैंक रहा. इसी प्रकार अन्य केंद्रीय संस्थान, जिपमेर पांडिचेरी व सरकार के राज्य स्तरीय कोटे में जनरल कैटेगरी में 46006, इडब्ल्यूएस में 449518, ओबीसी में 50152, एससी में 129645 व एसटी कैटेगरी में 599794 क्लोजिंग रैंक रहा.

जेनरल कैटेगरी में 38223 रैंक वालों को मिला डेंटल कॉलेज

15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे की बीडीएस सीटों में जेनरल कैटेगरी में 38223, इडब्ल्यूएस में 48617, ओबीसी में 41398, एससी में 160911 एवं एसटी कैटेगरी में 206111 क्लोजिंग रैंक रहा.

स्वयं उपस्थिति होकर रिपोर्ट करनी होगी

कॉलेज अलाॅटेड कैंडिडेट्स को अपना व्यक्तिगत अलॉटमेंट लेटर एमसीसी की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा जो कैंडिडेट पोर्टल पर उपलब्ध होगा. इसके बाद उन्हें एमसीसी द्वारा जारी ज्वाइनिंग शेड्यूल के अनुसार अपने अलाॅटेड कॉलेज पर ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स व फीस के साथ स्वयं उपस्थित होकर रिपोर्ट करनी होगी. यदि स्टूडेंट्स अपने अलाॅटेड कॉलेज से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे फ्री एग्जिट भी कर सकते हैं. यदि संतुष्ट हैं, तो अलाॅटेड कॉलेज पर जाकर सेकेंड राउंड काउंसेलिंग में कॉलेज अपग्रेडेशन का विकल्प भी चुन सकते हैं. फ्री एग्जिट वाला अभ्यर्थी द्वितीय राउंड में पुनः भाग ले सकता है तथा अपग्रेड वाला अभ्यर्थी नयी च्वाइस भरकर सेकेंड राउंड काउंसेलिंग में भाग ले सकता है. चूंकि रिजल्ट 12 अगस्त को ही जारी हुआ है और कैंडिडेट्स को कॉलेज मे व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना है, उसको ट्रेन में आरक्षण नहीं मिल पा रहा है साथ ही स्वतंत्रता दिवस, रविवार तथा कई जगह जन्माष्टमी का अवकाश है, अतः ऐसे कैंडिडेट्स 16 अगस्त के बाद ही रिपोर्ट कर पाने मे सक्षम हो पायेंगे, इन्हीं अवकाशों की वजह से बैंकों में भी डिमांड ड्राफ्ट नहीं बन पायेंगे. अधिकतर कॉलेजों में एडमिशन फीस डिमांड ड्राफ्ट के रूप में ही स्वीकार किये जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel