22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के शुभारंभ पर जदयू कार्यालय में फूटे पटाखे, बंटीं मिठाइयां

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया.

संवाददाता, पटना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया. इस अवसर पर जदयू प्रदेश मुख्यालय में पटाखे फोड़े गये और मिठाइयां बांटकर खुशी मनायी गयी. इस मौके पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा समेत पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का संबोधन सुना.इसके बाद जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना स्वरोजगार के नये अवसर सृजित करेगी. यह आने वाले दिनों में गरीबी उन्मूलन की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों नेताओं की जोड़ी ने महिला सशक्तीकरण और स्वावलंबन के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किये हैं. बीते 20 वर्षों का कार्यकाल प्रदेश की आधी आबादी के लिए स्वर्णिम कालखंड साबित हुआ है.

ये रहे मौजूद

इस मौके पर विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह, प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी, डाॅ अमरदीप, अप्सरा मिश्रा, वरीय नेता अनिल कुमार, श्वेता विश्वास, प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा, अरविंद निषाद, नीतीश पटेल, मनीष कुमार मंडल, प्रियरंजन पटेल, राहुल खंडेलवाल,गणेश कानू, कंचन माला चैधरी, मुकेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, आसिफ कमाल और अशोक सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेतागण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel