संवाददाता, पटना : पीएमसीएच कैंपस के यूटिलिटी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर स्थित स्टोर रूम में रविवार को शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. इस अगलगी में स्टोर रूम में रखे पुराने सामान जल गये. पंखा, मेडिकल सामग्री समेत अन्य सामान स्टोर रूम में थे. अगलगी की खबर मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पीरबहोर थाने की पुलिस, टीओपी और अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट पहुंच गये. समय रहते दमकल के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. पीएमसीएच में आग लगने की यह चौथी घटना है. इससे पहले जब आग लगी थी, तो पटना डीएम के निर्देश पर पांच सदस्यीय टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया था. साथ ही भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो, इसके लिए सख्त आदेश दिये गये थे.
अंदर भरा धुआं, आग बुझाने को तोड़नी पड़ी दीवार
इस दौरान अग्निशमन के कर्मियों को आग बुझाने में मशक्कत करनी पड़ी. आग बुझाने में लगभग 45 मिनट का समय लग गया. मौके पर लोदीपुर अग्निशमन अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार अपनी टीम के साथ वहां से सामानों को हटाया. स्टोर रूम में लगी आग के कारण धुआं भर गया था. धुआं निकालने के लिए दीवार को तोड़ा गया. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने बताया कि नयी बिल्डिंग बन रही है उसी में स्टोर रूम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

