फुलवारीशरीफ. पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के करणपुरा गांव स्थित प्लास्टिक के कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और वहां रखे प्लास्टिक के लाखों रुपये के सामान जलकर नष्ट हो गये. आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 डायल और अग्निशमन विभाग को दी. वहीं जानकारी मिलने पर गोपालपुर थाना पुलिस के साथ अग्नि दस्ते की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. हालांकि इससे पहले इस बीच गोदाम में रखे गये प्लास्टिक सहित लाखों रुपये का कच्चा माल जलकर नष्ट हो गया. लोगों ने बताया कि इस प्लास्टिक फैक्ट्री में दाना बनाया जाता था.
गोदाम के मालिक मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर अचानक प्लास्टिक की बोरिया में आग लगने की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते के साथ उन्होंने अपने स्टाफ के साथ पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तेज लपेट ने आसपास के कच्चे सामान को भी अपनी चपेट में ले लिया. उन्होंने बताया कि वह प्लास्टिक के बोरिया से प्लास्टिक का दाना बनवाने का काम करते हैं. उन्होंने बताया दो से ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं इस मामले को लेकर गोपालपुर थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. कितने का नुकसान हुआ है और आग कैसे लगी यह उनके पास अभी तक लिखित रूप में नहीं आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है