संवाददाता, पटना
मीठापुर स्थित सब्जी मंडी के पाइप गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. अग्निशामक लोदीपुर के इंचार्ज अजीत के अनुसार शनिवार सुबह करीब 10 बजे मीठापुर सब्जीमंडी पुल के पास पाइप गोदाम में अचानक से धुंआ उठने लगा और जल्द ही आग लग गयी. इसके बाद आग को बुझाने के लिए मुहल्ले वालों ने बाल्टी में पानी भर आग पर डालना शुरू कर दिया. लेकिन आग कम होने का नाम ही नहीं ले रही थी. इधर, आग की लपटों को देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर बुला लिया. लगभग 10 मिनट के अंदर फायर दमकल की गाड़ी ने आग पर पानी डाल कर बुझा दिया. सुबह-सुबह आग को देख मीठापुर गया लाइन पुल पर आने-जाने वाले लोग खड़े होकर देखने लगे. लोगों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 20 मिनट तक आग लगी रही. इसके कारण गोदाम में कई सामान जल कर खाक हो गये. इससे हजारों के नुकसान का अनुमान है. अग्निशामक स्टेशन इंचार्ज इंद्रजीत ने बताया कि दुकान में करीब चार लाख का सामान रखा हुआ था. इसमें आधा से अधिक सामान जल गया. हालांकि आग पर तुरंत काबू पा लेने की वजह से गाेदाम में काम कर रहे व आसपास के लोगों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. शाॅर्ट सर्किट से ट्रांसफाॅर्मर में लगी आग
पटना. गांधी मैदान थाना इलाके के सालिमपुर अहरा में स्थित ट्रांसफाॅर्मर में आग लग गयी. आग लगने के बाद किसी अनहाेनी की आशंका काे देख आसपास इलाके की बिजली बंद कर दी गयी. स्थानीय लाेगाें ने बताया कि जाेर से आवाज हुई, फिर आग निकलने लगी. सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी माैके पर पहुंची. 15 मिनट में आग पर काबू पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है