संवाददाता, पटना
दरियापुर स्थित पटना कॉलेजिएट स्कूल पटना में प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन व परिचारी देवेंद्र प्रसाद का भव्य सम्मान सह भावभिनी विदाई समारोह आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि अविनाश कुमार बच्चा, जिला शिक्षा पदाधिकारी का स्वागत डॉ जय नारायण दुबे एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना का स्वागत डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने अंगवस्त्र व पौधे देकर किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ प्रोफेसर नवल किशोर यादव (माननीय सदस्य सह अध्यक्ष प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति बिहार विधान परिषद पटना) ने कहा कि सरकारी विद्यालय भरपूर संसाधनों के साथ शैक्षिक ऊंचाई पर सतत अग्रसर है. उन्होंने छात्रों में छिपे विशिष्ट ऊर्जा को संवारने और बेहतरीन शैक्षिक वातावरण निर्माण करने पर बल दिया. कार्यक्रम में सैकड़ों विद्यार्थियों सहित पूर्व क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक पटना, सारण, मुंगेर, दरभंगा, पूर्व प्राचार्य सह आकाश इंस्टीट्यूट के क्षेत्रीय निदेशक डॉ सुभाष कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ करुणेश कुमार, डॉ बिमला कुमारी, सहित दर्जनों शिक्षाअधिकारियों, पदाधिकारी एवं गण मान्य व्यक्तियों ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

