संवाददाता,पटना : पटना वीमेंस कॉलेज ने यूजी 2022-25 और पीजी 2023-25 बैच की जाने वाले छात्राओं के लिए थैंक्स गिविंग डे का आयोजन किया. कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने कहा कि वे शैक्षणिक, आध्यात्मिक और नैतिक रूप से जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं. कार्यक्रम की शुरुआत इतिहास विभाग की अध्यक्ष डॉ सिस्टर सेलीन क्रास्टा एसी की प्रार्थना सभा से हुई. इसके बाद स्टूडेंट सिस्टर्स ने प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया. फिर भगवद् गीता, कुरान और बाइबिल से पाठ किया गया. इसके बाद छात्र परिषद 2024-25 की पूर्व प्रीमियर सृष्टि तिवारी ने कॉलेज में अपने तीन वर्षों की यात्रा और अनुभव को साझा किया. उन्होंने प्राचार्या, सिस्टर्स, शिक्षकों, स्टाफ, कॉलेज प्रबंधन और छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कॉलेज हमेशा मेरा दूसरा घर रहेगा. तीन अलग-अलग विषयों की छात्राओं- मैथिली मृणालिनी, पूरबाशा भादुरी और खुशी कुमारी (पूर्व संयुक्त पर्यावरण और अनुशासन सचिव) ने भी मंच से अपना अनुभव साझा किया और कॉलेज के वर्षों को अपने जीवन का सबसे कीमती समय बताया. उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज ने उनके जीवन में जो मूल्य सिखाए हैं, वे उन्हें हमेशा आत्मसात रखूंगी और कॉलेज की भावना को अपने अंदर जीवित रखूंगी.डॉ अमिता जायसवाल, डॉ शोभा श्रीवास्तव और डॉ भावना सिन्हा ने यूजी और पीजी की उन छात्राओं का मार्गदर्शन किया. इसके बाद स्टूडेंट सिस्टर्स ने कृतज्ञता गीत प्रस्तुत किया. इसके बाद मैथिली मृणालिनी और सलोनी राज को पटना विवि छात्र संघ चुनाव-2025 में उनकी जीत के लिए सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है