32.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

भय प्रगट कृपाला दीन दयाला…

चैत्र शुक्ल नवमी पर रविवार को राजधानी राममय के रंग में रंग गयी. हर जगह जय श्री राम की गूंज और शोभायात्राओं से शहर गुंजायमान रहा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रामनवमी पर सुबह मंदिरों में, तो शाम में शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु

चैत्र शुक्ल नवमी पर रविवार को राजधानी राममय के रंग में रंग गयी. हर जगह जय श्री राम की गूंज और शोभायात्राओं से शहर गुंजायमान रहा. मंदिरों से लेकर घरों तक में …भय प्रगट कृपाला दीन दयाला… आदि भजन बजते रहे. लोगों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ राम जन्मोत्सव मनाया. पुष्प वर्षा, झांकी, शोभायात्रा, हवा में लहराता ध्वज और जय श्री राम-जय हनुमान के उद्घोष से शहर सुबह से लेकर देर रात तक गूंजता रहा. शहर में 53 शोभायात्राएं निकाली गयी, जिनमें आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. शहर में लहराते श्रीराम व हनुमान के ध्वज के साथ निकलने वाली झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं.

डाकबंगला चौराहा रामभक्ति में सराबोर रहा

डाक बंगला चौराहा रविवार को रामभक्ति में सराबोर नजर आया. श्री श्री रामनवमी अभिनंदन समिति की ओर से आयोजित भव्य शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. इस आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. चारों ओर जय श्रीराम के जयकारों से वातावरण गूंज उठा और पूरा इलाका आस्था के रंग में रंग गया. इस वर्ष का आयोजन विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहा. कटआउट के जरिये भगवान श्रीराम की जीवनी को प्रदर्शित किया गया, जिसे देखने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंचे. श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान जी की झांकियों के साथ निकली शोभायात्रा में पारंपरिक परिधानों में सजे कलाकारों ने रामायण की विभिन्न घटनाओं को जीवंत किया. झांकी में रथ, घोड़े, पुष्पवर्षा और पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा प्रस्तुत झांकियों ने दर्शकों को मुग्ध कर दिया. शाम पांच बजे से भक्ति संगीत और राम भजन की प्रस्तुति ने भक्तों को भावविभोर कर दिया. कलाकारों ने राम नाम का जीवन में महत्व, श्रीराम की लीलाएं और हनुमान की भक्ति जैसे विषयों पर भावपूर्ण प्रस्तुतियां दीं.

राज्यपाल व सीएम ने शोभायात्रा की उतारी आरती

सबसे पहले कंकड़बाग स्थित साई मंदिर से शोभायात्रा डाकबंगला चौराहे पर पहुंची, जहां अभिनंदन समिति के संयोजक नितिन नवीन और अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने आरती से स्वागत किया . साथ ही मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधानपरिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह आदि ने सम्मानित किया. सम्मान में पूजा समिति की ओर से मेमेंटों भेंट किया गया. रात नौ बजे सूबे के राज्यपाल के मुख्य मंच पर पहुंचते ही जय श्रीराम, जय श्री राम के जय घोष से गूंज उठा. इसके बादराज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कई झांकियों को सम्मानित किया.

श्री रामलला की प्रतिमा रही विशेष आकर्षण का केंद्र

इस वर्ष 53 शोभायात्राएं राजधानी के अलग अलग स्थानों से विभिन्न पूजा कमिटियों के बैनर तले निकाली गयी. शोभायात्राओं में भगवान राम के जीवन से जुड़े प्रसंगों को सुंदर झांकियों के रूप में प्रदर्शित किया गया. अयोध्या में नवनिर्मित श्री रामलला मंदिर की प्रतिकृति के अलावा श्री रामलला की साढ़े नौ फीट की प्रतिमा, साथ ही हनुमान जी की दस फीट की प्रतिमा भी रामनवमी शोभायात्रा का विशेष आकर्षण रहा. इसके अलावा देश भर के कलाकार भी इस आयोजन में हिस्सा लिया. जहां एक ओर पटना के विभिन्न पूजा समितियों ने कलाकारों को भी अपने झांकी का हिस्सा बनाया है तो वही मुख्य मंच के समीप गंगा आरती, डमरू की डम-डम के साथ ही महाराष्ट्र के विशेष आमंत्रित बैंड राजधानीवासियों का मन मोह लिया. इस पूरे आयोजन में झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छतीसगढ़ तथा महाराष्ट्र के कलाकार मिलजुलकर पूरे सौहार्द के साथ पटना में रामनवमी के त्योहार मनाया.समिति के अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी कार्यक्रम को सामाजिक सद्भाव और धार्मिक आस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों को धन्यवाद दिया.

मंच पर रहे ये मौजूद :

मुख्य मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, विधानपरिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह,उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, सांसद रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन, विधायक संजीव चौरसिया, संजय झा, सीता साहू, आशीष शंकर, प्रिंस कुमार राजू , सुजय सौरभ, राकेश कुमार, राजेश जैन आदि मौजूद रहे. शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. स्थानीय प्रशासन और समिति के स्वयंसेवकों ने मिलकर पूरी व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा. आयोजन स्थल पर जगह-जगह भव्य तोरण द्वार बनाये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel